कायाकल्प योजना में पूर्णिया के 4 अस्पतालों को मिला पुरस्कार
पूर्णिय:कायाकल्प योजना के तहत पूर्णिया जिले के चार प्रखंड अस्पतालों को राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार ने पुरस्कृत किया है। इनमें अनुमंडलीय अस्पताल बनबनखी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैसा, कसबा और भवानीपुर शामिल हैं। इन सभी अस्पतालों को 70 प्रतिशत से अधिक अंक मिलने पर एक-एक लाख रुपये की सहयोगात्मक राशि दी जाएगी।
एसडीएच बनबनखी को साफ-सफाई के लिए 90 प्रतिशत और विधि व्यवस्था के लिए 83.4 प्रतिशत अंक मिले हैं। सीएचसी बैसा को साफ-सफाई में 83 और विधि व्यवस्था में 77.5 प्रतिशत अंक मिले। सीएचसी कसबा को क्रमशः 78 और 76.61 प्रतिशत तथा सीएचसी भवानीपुर को 73 और 72.8 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं।

राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा दी गई सहयोगात्मक राशि का 25 प्रतिशत हिस्सा अस्पताल कर्मियों को प्रोत्साहन के रूप में दिया जाएगा। शेष 75 प्रतिशत राशि अस्पताल की व्यवस्था सुधारने में खर्च होगी। इस राशि से अस्पतालों में पानी की व्यवस्था, फायर सेफ्टी सिस्टम, हर्बल गार्डन, रैम्प, रेलिंग, दिव्यांग शौचालय, इंटरकॉम, बिजली की तारों की मरम्मत, कर्मचारियों के लिए ड्रेस कोड, फर्नीचर, पेस्ट कंट्रोल, दरवाजे-खिड़कियों की मरम्मत, पर्दे, ग्रीन पार्क, दीवारों की पेंटिंग, एलईडी बल्ब, मर्सरी व्यवस्था, ब्लड स्पिल मैनेजमेंट, टीकाकरण, लिक्विड वेस्ट मैनेजमेंट और किचन ट्रॉली जैसी सुविधाएं विकसित की जाएंगी।
जिला गुणवत्ता आश्वासन मानक विशेषज्ञ डॉ. अनिल कुमार शर्मा ने बताया कि यह पुरस्कार अस्पतालों की साफ-सफाई और विधि व्यवस्था को बनाए रखने के लिए दिया गया है। सिविल सर्जन डॉ. प्रमोद कुमार कनौजिया ने बताया कि यह सम्मान जिले के अस्पतालों की बेहतर सेवा का परिणाम है। इससे स्थानीय लोगों को नजदीकी अस्पतालों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिल सकेगी।