भगवानपुर हाट(सीवान)थाना क्षेत्र के चक्रवृद्धि मोड़ स्थित किराना दुकान के गोदाम का ताला तोड़कर चोरों ने करीब चार लाख रुपये का सामान चुरा लिया। चोरी की यह घटना गोदाम में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। दुकानदार सहसरांव निवासी राकेश चौरसिया ने शुक्रवार को थाने में आवेदन देकर बताया कि बीती रात उनके गोदाम में चोरी हुई। उन्होंने पुलिस से कानूनी कार्रवाई की मांग की है। सूचना मिलते ही डायल 112 की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
क्षेत्र में बढ़ रही चोरी, पुलिस नाकाम
थाना क्षेत्र में लगातार चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं। कभी वाहनों की चोरी हो रही है तो कभी दुकानों के ताले टूट रहे हैं। इससे लोगों में डर का माहौल है। पुलिस इन घटनाओं पर लगाम लगाने में नाकाम साबित हो रही है। बीते मंगलवार को माघर गांव में दीपलाल साह के घर आई बारात से सारण जिले के तरैया थाना क्षेत्र के फरीदपुर निवासी राहुल कुमार की बलेरो चोरी हो गई। राहुल कुमार ने अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। इसी सप्ताह मराछि गांव में अजय सिंह के घर आई बारात से तरैया निवासी मनीष कुमार की बलेरो भी चोरी हो गई थी। मनीष कुमार ने भी प्राथमिकी दर्ज कराई।
06 मार्च को हिलसर स्थित फार्मर फेस पार्क परिसर से बाइक चोरी हुई थी। 28 फरवरी को हिलसर स्थित इलेक्ट्रिक दुकान का दरवाजा तोड़कर चोरी की घटना हुई थी। लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से स्थानीय लोग पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं।
सीवान:112 महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र के महाराजगंज के बोर्ड मिडिल स्कूल के खेल मैदान में महागठबंधन समर्थित…
बरबीघा से निर्दलीय उम्मीदवार बन राजनीतिक समीकरणों में हलचल बरबीघा(शेखपुरा)1990 के दशक में बिहार की…
सीवान:जिले के 112 महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र में राजद प्रत्याशी विशाल कुमार जायसवाल को सभी वर्गों…
मनीष वर्मा ने अपने संबोधन में विपक्ष पर जमकर निशाना साधा विपक्ष में बैठे लोगों…
महाराजगंज(सीवान)जनसंपर्क यात्रा के तहत शनिवार को महराजगंज प्रखंड के विभिन्न पंचायतों और गाँवों में जनता…
पटना:बिहार में महापर्व छठ की धूम है, जो सूर्य देव और छठी मैया की उपासना…
Leave a Comment