दरभंगा:शहर के विभिन्न एटीएम में वृद्ध, महिलाएं और सीधे-साधे लोगों से धोखाधड़ी कर एटीएम कार्ड बदलने वाले गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार किए गए। ये सभी हाजीपुर में किराए के मकान में रह रहे थे। इनके पास से 186 एटीएम कार्ड, दो मोटरसाइकिल, चार मोबाइल, 29 हजार रुपये नकद, एक घड़ी जिसकी कीमत 16,600 रुपये है, और ज्वेलरी के डिब्बे व बैग बरामद किए गए। ये सामान फर्जी निकासी से खरीदे गए थे।
पिछले कुछ महीनों से लगातार शिकायत मिल रही थी कि कुछ अज्ञात अपराधी एटीएम से पैसा निकालने आए लोगों का कार्ड बदलकर उनके खाते से रुपये निकाल रहे हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर दरभंगा के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई। टीम ने तकनीकी और मानवीय सूत्रों के आधार पर कार्रवाई की।
गिरफ्तार अभियुक्तों में रितेश कुमार सिंह, आशीष कुमार, शंकर कुमार सिंह और विकास कुमार सिंह शामिल हैं। ये सभी अररिया और पूर्णिया जिले के रहने वाले हैं। गिरोह के अन्य 10-12 सक्रिय सदस्यों की पहचान और जांच जारी है। अब तक इस गिरोह के करीब 20 सदस्य चिन्हित किए जा चुके हैं।
गिरफ्तार अभियुक्तों ने लहेरियासराय थाना क्षेत्र में वर्ष 2025 में दर्ज तीन एटीएम फ्रॉड मामलों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। ये मामले क्रमशः 16 मार्च, 24 मई और एक अन्य तारीख को दर्ज हुए थे। इनके खिलाफ धारा 318(1), 303(2), 3, 5 बीएनएस के तहत केस दर्ज हैं।
इसके अलावा अन्य थाना क्षेत्रों और जिलों में भी एटीएम फ्रॉड से जुड़े मामलों में इनकी संलिप्तता की जांच की जा रही है। गिरोह का आपराधिक इतिहास भी सामने आया है। इनके खिलाफ अररिया, पूर्णिया, सुपौल और फारबिसगंज थानों में धोखाधड़ी, चोरी और आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज हैं।
छापेमारी दल में लहेरियासराय थानाध्यक्ष अमित कुमार, परि. पु. अ.नि. राजेश कुमार रंजन, परि. पु. अ.नि. पियूष कुमार, थाना सशस्त्र बल और तकनीकी शाखा के कर्मी शामिल थे। पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी है।
लकड़ी नवीगंज(सीवान)जिला के लकड़ी नवीगंज थाना पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए दो चोरों…
सीवान:112 महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र के महाराजगंज के बोर्ड मिडिल स्कूल के खेल मैदान में महागठबंधन समर्थित…
बरबीघा से निर्दलीय उम्मीदवार बन राजनीतिक समीकरणों में हलचल बरबीघा(शेखपुरा)1990 के दशक में बिहार की…
सीवान:जिले के 112 महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र में राजद प्रत्याशी विशाल कुमार जायसवाल को सभी वर्गों…
मनीष वर्मा ने अपने संबोधन में विपक्ष पर जमकर निशाना साधा विपक्ष में बैठे लोगों…
महाराजगंज(सीवान)जनसंपर्क यात्रा के तहत शनिवार को महराजगंज प्रखंड के विभिन्न पंचायतों और गाँवों में जनता…
Leave a Comment