40 types of women-centered medicines will be available at very cheap prices at Jan Aushadhi Center
प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना की तहत मिलेगी सुविधा
वेबसाइट(http://janaushadhi.gov.in/StoreDetails.aspx) देगा केन्द्रों का पूरा विवरण
महिला केन्द्रित 40 तरह की दवाएं काफी सस्ते दामों में जन औषधि केंद्र पर होगी उपलब्ध
जन औषधि सुगम एप देगा दवाओं एवं नजदीकी जन औषधि केंद्र की पूरी जानकारी
राज्य में कुल 164 जन औषधि केंद्र हैं क्रियाशील
पूर्णियाँ 03 मई प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि परियोजना के तहत देशभर में गरीब परिवारों को जनऔषधि केन्द्रों के माध्यम से सस्ते दामों पर जरुरी दवाओं की उपलब्धता करायी गयी है. अब महिला केन्द्रित 40 तरह की दवाएं भी काफी सस्ते दामों में राज्य के जन औषधि केन्द्रों पर मिलेगी. इन केन्द्रों के विषय में पूरी जानकारी केंद्र सरकार की वेबसाइट (http://janaushadhi.gov.in/StoreDetails.aspx) से प्राप्त की जा सकती है. साथ ही एंड्राइड फ़ोन यूजर गूगल प्ले स्टोर से जन औषधि सुगम एप भी डाउनलोड कर सकते हैं. इस एप के माध्यम से उपलब्ध दवाओं की स्थिति के साथ नजदीकी जन औषधि केन्द्रों की भी सुगमता से जानकारी मिल सकती है.
जन औषधि सुगम एप देगा दवाओं एवं नजदीकी केन्द्रों की जानकारी:
जन औषधि केन्द्रों पर उपलब्ध दवाओं की स्थिति, दवाओं के दाम एवं नजदीकी जन औषधि केंद्र की जानकरी के लिए जन औषधि सुगम एप भी डाउनलोड किया जा सकता है. एंड्राइड मोबाइल यूजर इस एप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं. इस एप में दवाओं की गुणवत्ता को बताने के लिए क्वालिटी एस्सुरेंस सर्टिफिकेट भी दी गयी है. साथ ही दवाओं से संबंधित किसी भी प्रकार जानकारी देने के लिए एप में नोटिफिकेशन का आप्शन दिया गया है.
राज्य में 164 जन औषधि केंद्र हैं क्रियाशील:
राज्य में कुल 164 जन औषधि केंद्र क्रियाशील है. इन क्रियाशील केन्द्रों की बारे में केंद्र सरकार की वेबसाइट (http://janaushadhi.gov.in/StoreDetails.aspx) पर सम्पूर्ण जानकारी दी गयी है. वेबसाइट ओपन करने के बाद कुल 4 तरह के टैब मिलेंगे. जिसमें सेल्क्ट टाइप, सेल्क्ट स्टेट, सेलेक्ट स्टेटस एवं सेलेक्ट सिटी के आप्शन दिए गए हैं. सेलेक्ट स्टेटस टैब के अंदर क्रियाशील एवं आने वाले समय में नए खुलने वाले केन्द्रों के आप्शन दिए गए हैं. साथ ही सेलेक्ट सिटी टैब की सहायता से राज्य के अंदर जिन शहरों में जन औषधि केंद्र क्रियाशील है उसकी भी जानकारी ली जा सकती है. क्रियाशील जन औषधि केन्द्रों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी है. जिसमें शहर का नाम ,केंद्र का पूरा पता एवं केंद्र संचालक का नाम भी दिया गया है. पूर्णियाँ जिले में 2 औषधि केंद्र कार्यशील हैं जिसमें एक चोपड़ा बाजार, जानकीनगर, रामनगर में तथा दूसरा हलालपुर, अमौर में हैं.
टोल फ्री नंबर पर कर सकते हैं संपर्क:
जन औषधि केन्द्रों एवं दवाओं से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त करने के लिए टोल फ्री नंबर 1800-180-8080 भी जारी की गयी है. इस टोल फ्री नंबर पर कॉल कर जन औषधि केन्द्र एवं परियोजना के विषय में कोई भी व्यक्ति जानकारी प्राप्त कर सकता है.
अयोध्या : बिहार में तेजस्वी यादव के नेतृत्व में राजद की सरकार बनेगी। सरकार बनने…
भगवानपुर हाट(सीवान)जिला स्तरीय वार्षिक विद्यालय खेल- कुद प्रतियोगिता 2025-26 का आयोजन जवाहर नवोदय विद्यालय सीवान…
लकड़ी नवीगंज(सीवान)थाना क्षेत्र के कपड़ीपुर मुसहर टोली में थाना अध्यक्ष कृष्ण कुमार के नेतृत्व में…
भगवानपुर हाट(सीवान)प्रखंड क्षेत्र के सुघरी स्थित राजेंद्र किशोरी बीएड कॉलेज सुघरी में गुरुवार को केंद्रीय…
भगवानपुर हाट(सीवान)प्रखंड क्षेत्र के ब्रह्मास्थान निवासी वरिष्ठ कांग्रेस नेता गजनफर अब्बास उर्फ़ नन्हें खां के…
भगवानपुर हाट(सीवान)प्रखंड क्षेत्र के महमदपुर गांव स्थित राजश्री डेयरी प्रोडक्ट के पहले वर्षगांठ पर पशुपालकों…
Leave a Comment