Categories: Home

कोशी डिवीज़न के सभी जिले के लिए कोरोना वैक्सीन की और 41410 डोज आवंटित

मधेपुरा को आवंटित हुई 13470 डोज कोविड-19 वैक्सीन:
टीकाकरण को लेकर कल आयोजित होगा मेगा शिविर:

मधेपुरा(बिहार)कोविड-19 टीकाकरण अभियान को लेकर राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा सभी जिलों को लगातार वैक्सीन उपलब्ध कराने का सिलसिला जारी है। वैक्सीन आवंटन को लेकर राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा मधेपुरा जिला को बुधवार को 13470 डोज़ वैक्सीन उपलब्ध करायी गई। राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा आवंटन सूची सभी जिलों को उपलब्ध कराई गई है। जिसमें कोशी क्षेत्र के जिलों के लिए कोविड-19 की 41410 डोज आवंटित की गयी है। इसमें मधेपुरा जिले के लिए 13, 470 डोज, सहरसा के लिए 12, 860 तथा सुपौल के लिए 15, 080 डोज का आवंटन शामिल हैं। उल्लेखनीय है गुरुवार को जिले में कोविड टीकाकरण का मेगा शिविर का आयोजन की तैयारी की जा रही है। इसको लेकर राज्य स्वास्थ्य समिति ने सभी जिलों को कोविड-19 की वैक्सीन का आवंटन किया है। कोशी क्षेत्रीय टीका भंडार, सहरसा से बुधवार को मधेपुरा जिले के सदर अस्पताल स्थित कोल्ड चेन भंडार में टीका सुरक्षित तरीके से देर रात तक उपलब्ध करायी जाएगी। मधेपुरा को वैक्सीन उपलब्ध होने के उपरांत इसे यू.एन.डी.पी. के सहयोग से आवश्यकतानुसार सभी टीकाकरण केन्द्रों पर आवंटित करते हुए भेजा जाएगा। राज्य स्तर से जिले को उपलब्ध वैक्सीन के कोल्डचेन में रखे जाने से लेकर इसके वितरण में स्वास्थ्य विभाग की सहयोगी संस्था यू.एन.डी.पी. का विशेष योगदान रहता है।

कल आयोजित होगा कोविड टीकाकरण का मेगा शिविर:
जिले में आज आयोजित होगा कोविड टीकाकरण का मेगा शिविर। सिविल सर्जन डॉ अमरेन्द्र नारायण शाही ने बताया जिले के सभी टीकाकरण केंद्र के साथ साथ शहरी वार्ड में कोविड टीकाकरण का मेगा शिविर के आयोजन का निर्णय लिया गया है। जिले में स्थापित सभी सत्र स्थल एवम टीकाकरण एक्सप्रेस के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों का टीकाकरण किया जाएगा। सिविल सर्जन ने पात्र लाभुकों से शिविर में आकर टीका लगवाने की अपील की है।

कोरोना को मात देने के लिए कराएँ टीकाकरण एवं पहनते रहें मास्क: सिविल सर्जन
जिले के सिविल सर्जन डॉ. ए. एन. शाही कहते हैं कोविड-19 संक्रमण को मात देने के लिए लिए टीकाकरण जरूर कराएँ एवं साथ ही कोविड प्रोटोकॉल यथा मास्क पहने, शारीरिक दूरी का पालन करें, ज्यादा आश्वयक होने पर ही घर से बाहर निकलें।

जिले में अबतक 2 लाख 55 हजार से अधिक लोगों को दिया का चुका है कोरोना का टीका:
जिले के जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ विपिन कुमार गुप्ता कहते हैं कि कोरोना टीकाकरण अभियान की शुरुआत से अबतक 2 लाख पचपन हजार से अधिक लोगों को कोविड-19 का टीका लगाया जा चुका है। जिले के करीब 2 लाख 25 हजार से अधिक लोगों को प्रथम तथा 30 हजार से अधिक लोगों को दूसरा डोज लगाया जा चुका है। उन्होंने कहा कि फिलहाल जिले कि 13470 डोज का आवंटन बुधवार को किया गया है। जिले में वैक्सीन की उपलब्धता एवम् इसकी आपूर्ति की मात्रा में कौन से टीकाकरण केंद्र पर किया जाना है इस कार्य में यूएनडीपी के पदाधिकारियों एवं कर्मियों का सहयोग लिया जाता है ।

डॉ. ए. एन. शाही ने जिले वासियों को निम्न कोविड प्रोटोकॉल के पालन की अपील भी की हैं:
कोविड-19 से बचाव के लिए इन बिंदुओं पर विशेष ध्यान:
• मास्क का प्रयोग अवश्य करें
• हाथों को बार-बार पानी और साबुन से धोएं या सैनिटाइज करें
• परस्पर सामाजिक दूरी बनाकर रखें
• कार्य के दौरान अति आवश्यक वस्तु को ही छुए
• अपने मानसिक स्वास्थ्य का ख्याल रखें, किसी बहकावे में ना आयें।

Mani Brothers

Leave a Comment

Recent Posts

सहाजितपुर में एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या, पुलिस ने परिजन के बिना अनुमति का कराया पोस्टमार्टम

सारण(बिहार) जिले के सहाजितपुर थाना क्षेत्र में एक युवक की चाकू गोदकर हत्या कर दी…

1 day ago

युवा वर्ग हम साथ समय के चलकर स्वयं दिखाएंगे, हम संस्कृति के लिए विवेकानंद स्वयं बन जाएंगे: प्रज्ञा युवा प्रकोष्ठ सारण

छपरा:मंडल कारा में निरुद्ध युवाओं को आत्मचिंतन, आत्मबल, नैतिक मूल्यों और सकारात्मक जीवन दृष्टि से…

2 weeks ago

लियो क्लब छपरा सारण का म्यूजिकल इवेंट मधुर झंकार का हुआ आयोजन

छपरा:आज लायंस इंटरनेशनल की स्थानीय युवा इकाई लियो क्लब छपरा सारण के द्वारा शहर के…

3 weeks ago

न्यू साउथ वेल्स के पूर्व मेयर व वर्तमान काउंसलर समीर पांडेय का भरहोपुर ननिहाल में पहुंचने पर हुआ भव्य स्वागत

एकमा(सारण)ऑस्ट्रेलिया के पररामट्टा शहर के पूर्व मेयर एवं वर्तमान काउंसलर (पार्षद) समीर पाण्डेय का एकमा…

3 weeks ago

पंजाब के फगवाड़ा में आयोजित जूनियर नेशनल सेपक टकरा चैंपियनशिप के छपरा की दो बेटियां हुई शामिल

छपरा(बिहार)पंजाब के फगवाड़ा में आयोजित (बालक एवं बालिका वर्ग) 29वीं जूनियर नेशनल सेपक टकरा चैंपियनशिप…

3 weeks ago