मधेपुरा को आवंटित हुई 13470 डोज कोविड-19 वैक्सीन:
टीकाकरण को लेकर कल आयोजित होगा मेगा शिविर:
मधेपुरा(बिहार)कोविड-19 टीकाकरण अभियान को लेकर राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा सभी जिलों को लगातार वैक्सीन उपलब्ध कराने का सिलसिला जारी है। वैक्सीन आवंटन को लेकर राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा मधेपुरा जिला को बुधवार को 13470 डोज़ वैक्सीन उपलब्ध करायी गई। राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा आवंटन सूची सभी जिलों को उपलब्ध कराई गई है। जिसमें कोशी क्षेत्र के जिलों के लिए कोविड-19 की 41410 डोज आवंटित की गयी है। इसमें मधेपुरा जिले के लिए 13, 470 डोज, सहरसा के लिए 12, 860 तथा सुपौल के लिए 15, 080 डोज का आवंटन शामिल हैं। उल्लेखनीय है गुरुवार को जिले में कोविड टीकाकरण का मेगा शिविर का आयोजन की तैयारी की जा रही है। इसको लेकर राज्य स्वास्थ्य समिति ने सभी जिलों को कोविड-19 की वैक्सीन का आवंटन किया है। कोशी क्षेत्रीय टीका भंडार, सहरसा से बुधवार को मधेपुरा जिले के सदर अस्पताल स्थित कोल्ड चेन भंडार में टीका सुरक्षित तरीके से देर रात तक उपलब्ध करायी जाएगी। मधेपुरा को वैक्सीन उपलब्ध होने के उपरांत इसे यू.एन.डी.पी. के सहयोग से आवश्यकतानुसार सभी टीकाकरण केन्द्रों पर आवंटित करते हुए भेजा जाएगा। राज्य स्तर से जिले को उपलब्ध वैक्सीन के कोल्डचेन में रखे जाने से लेकर इसके वितरण में स्वास्थ्य विभाग की सहयोगी संस्था यू.एन.डी.पी. का विशेष योगदान रहता है।
कल आयोजित होगा कोविड टीकाकरण का मेगा शिविर:
जिले में आज आयोजित होगा कोविड टीकाकरण का मेगा शिविर। सिविल सर्जन डॉ अमरेन्द्र नारायण शाही ने बताया जिले के सभी टीकाकरण केंद्र के साथ साथ शहरी वार्ड में कोविड टीकाकरण का मेगा शिविर के आयोजन का निर्णय लिया गया है। जिले में स्थापित सभी सत्र स्थल एवम टीकाकरण एक्सप्रेस के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों का टीकाकरण किया जाएगा। सिविल सर्जन ने पात्र लाभुकों से शिविर में आकर टीका लगवाने की अपील की है।
कोरोना को मात देने के लिए कराएँ टीकाकरण एवं पहनते रहें मास्क: सिविल सर्जन
जिले के सिविल सर्जन डॉ. ए. एन. शाही कहते हैं कोविड-19 संक्रमण को मात देने के लिए लिए टीकाकरण जरूर कराएँ एवं साथ ही कोविड प्रोटोकॉल यथा मास्क पहने, शारीरिक दूरी का पालन करें, ज्यादा आश्वयक होने पर ही घर से बाहर निकलें।
जिले में अबतक 2 लाख 55 हजार से अधिक लोगों को दिया का चुका है कोरोना का टीका:
जिले के जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ विपिन कुमार गुप्ता कहते हैं कि कोरोना टीकाकरण अभियान की शुरुआत से अबतक 2 लाख पचपन हजार से अधिक लोगों को कोविड-19 का टीका लगाया जा चुका है। जिले के करीब 2 लाख 25 हजार से अधिक लोगों को प्रथम तथा 30 हजार से अधिक लोगों को दूसरा डोज लगाया जा चुका है। उन्होंने कहा कि फिलहाल जिले कि 13470 डोज का आवंटन बुधवार को किया गया है। जिले में वैक्सीन की उपलब्धता एवम् इसकी आपूर्ति की मात्रा में कौन से टीकाकरण केंद्र पर किया जाना है इस कार्य में यूएनडीपी के पदाधिकारियों एवं कर्मियों का सहयोग लिया जाता है ।
डॉ. ए. एन. शाही ने जिले वासियों को निम्न कोविड प्रोटोकॉल के पालन की अपील भी की हैं:
कोविड-19 से बचाव के लिए इन बिंदुओं पर विशेष ध्यान:
• मास्क का प्रयोग अवश्य करें
• हाथों को बार-बार पानी और साबुन से धोएं या सैनिटाइज करें
• परस्पर सामाजिक दूरी बनाकर रखें
• कार्य के दौरान अति आवश्यक वस्तु को ही छुए
• अपने मानसिक स्वास्थ्य का ख्याल रखें, किसी बहकावे में ना आयें।
भगवानपुर हाट(सीवान)प्रखंड क्षेत्र के विमल चौक स्थित आईटीटी टेक्निकल इंस्टिट्यूट में बीते 30 नवंबर को…
भगवानपुर हाट(सिवान)प्रखंड क्षेत्र के अलग अलग गांव के महा दलित, अल्पसंख्यक, पिछड़ा तथा अतिपिछड़ा महिलाओं…
हस्तशिल्प से लेकर स्वादिष्ट व्यंजनों तक, लोगों को खूब भा रहा है ग्राम श्री मंडप…
लेखक:धर्मेंद्र रस्तोगी छपरा:विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला, जिसे पहले छत्तर मेला के नाम से…
सारण:उच्च माध्यमिक विद्यालय करिंगा, छपरा सदर में आज "सुरक्षित शनिवार" के तहत जागरूकता कार्यक्रम का…
सीवान:जिले के लकड़ी नबीगंज थाना क्षेत्र के बाला गांव में प्रेम प्रसंग के शक में…
Leave a Comment