छपरा:डिजिटल अरेस्ट के नाम पर 45 लाख 86 हजार की ठगी के मामले में साइबर थाना ने एक और आरोपी को राजस्थान के जोधपुर से गिरफ्तार किया है। आरोपी के खाते में पीड़ित के दो लाख दस हजार रुपये ट्रांसफर हुए थे। अब तक इस मामले में कुल आठ आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है।
सारण साइबर थाना को 3 नवंबर 2024 को एक लिखित आवेदन मिला था। इसमें वादी ने बताया कि इन्वेस्टीगेशन के नाम पर उसे डिजिटल अरेस्ट किया गया। फिर उसके खाते से कुल 45 लाख 86 हजार रुपये निकाल लिए गए। इस मामले में थाना कांड संख्या 344/24 दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया। इसमें बीएनएस की धारा 303 (2), 318 (4), 319 (2) और आईटी एक्ट की धारा 66 (सी), 66 (डी) लगाई गई।
तकनीकी जांच के आधार पर पहले ही सात आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है। अब आठवां आरोपी बिसना राम को जोधपुर के भोपालगढ़ थाना क्षेत्र से पकड़ा गया। उसके पास से एक मोबाइल जब्त किया गया है।
इस मामले में अब तक गाजियाबाद से पांच, मऊ और वाराणसी से एक-एक, कोलकाता से दो और जोधपुर से एक आरोपी की गिरफ्तारी हो चुकी है। पीड़ित को अदालत के आदेश पर विभिन्न बैंकों से कुल 4 लाख 71 हजार रुपये की राशि वापस कराई गई है।
गिरफ्तार आरोपी का नाम बिसना राम है। पिता का नाम सोहन राम। पता जानियो की धानी बीरानी, थाना भोपालगढ़, जिला जोधपुर, राजस्थान है। कार्रवाई में साइबर थाना के थानाध्यक्ष और अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
पटना:अपना किसान पार्टी के संस्थापक सह राष्ट्रीय अध्यक्ष जयलाल प्रसाद कुशवाहा ने मंगलवार को वैशाली…
समस्तीपुर:जिले में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राजनितिक पार्टियां अपने पक्ष में गोलबंद करने के…
भोजपुर(बिहार)जिले के संदेश विधानसभा के पियनिया में आयोजित एनडीए विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन में जनता दल…
छपरा:जिले की महिलाओं विशेष रूप से युवतियों को स्वास्थ्य, स्वच्छता, आत्मनिर्भरता और सामाजिक जागरूकता के…
छपरा:राज्य के युवाओं को खेलकूद की ओर आकर्षित करना, उन्हें शारीरिक और मानसिक रूप से…
बिहार :जमुई जिले के झाझा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को रात्रि में सूचना प्राप्त हुई…
Leave a Comment