Home

50 युवाओं का MRF में चयन, कल फिर लगेगा कैम्प

छपरा:अवर प्रादेशिक नियोजनालय, छपरा में 21 जुलाई 2025 को नियोजन शिविर का आयोजन हुआ। इसमें MRF लिमिटेड ने मशीन ऑपरेटर के 50 पदों पर चयन किया। चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति हैदराबाद और भरूच (गुजरात) स्थित संयंत्रों में की जाएगी।

शिविर का उद्घाटन सहायक निदेशक (नियोजन) सारण प्रमंडल, श्री भरत जी राम ने किया। उन्होंने कहा कि श्रम संसाधन विभाग युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है। उन्होंने स्टडी किट योजना, टूल किट योजना सहित अन्य योजनाओं की जानकारी दी। युवाओं से इनका लाभ लेने की अपील की। उन्होंने भरोसा दिलाया कि नियोजनालय हर संभव सहयोग करेगा।

उन्होंने बताया कि नियोजनालय जल्द ही ‘सुपर 20 बैच’ योजना शुरू करेगा। इसके तहत BPSC सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे योग्य युवाओं को मार्गदर्शन और संसाधन दिए जाएंगे। उन्होंने युवाओं को सतर्क किया कि किसी भी ठग के झांसे में न आएं। यह शिविर पूरी तरह निःशुल्क है।

शिविर की सफलता में श्री भरत जी राम, सुश्री पिंकी भारती, श्री क़ुदरतुल्लाह फ़राज़ और नियोजनालय के सभी पदाधिकारियों का योगदान रहा। जिला कौशल प्रबंधक श्री विजेंद्र कुमार और छपरा सदर के कुशल युवा कार्यक्रम संचालकों की भूमिका की भी सराहना की गई।

नियोजनालय द्वारा अगला शिविर 22 जुलाई 2025 को आयोजित किया जाएगा। यह शिविर बीएसडीसी (अमनौर) प्रखंड परिसर में सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक चलेगा। इसमें फ्यूज़न फाइनेंस लिमिटेड द्वारा रिलेशनशिप मैनेजर और सीनियर रिलेशनशिप मैनेजर के 35 पदों पर चयन किया जाएगा। इसमें 12वीं पास, 18 से 35 वर्ष आयु वर्ग के अभ्यर्थी भाग ले सकेंगे।

Mani Brothers

Leave a Comment

Recent Posts

युवा वर्ग हम साथ समय के चलकर स्वयं दिखाएंगे, हम संस्कृति के लिए विवेकानंद स्वयं बन जाएंगे: प्रज्ञा युवा प्रकोष्ठ सारण

छपरा:मंडल कारा में निरुद्ध युवाओं को आत्मचिंतन, आत्मबल, नैतिक मूल्यों और सकारात्मक जीवन दृष्टि से…

6 days ago

लियो क्लब छपरा सारण का म्यूजिकल इवेंट मधुर झंकार का हुआ आयोजन

छपरा:आज लायंस इंटरनेशनल की स्थानीय युवा इकाई लियो क्लब छपरा सारण के द्वारा शहर के…

2 weeks ago

न्यू साउथ वेल्स के पूर्व मेयर व वर्तमान काउंसलर समीर पांडेय का भरहोपुर ननिहाल में पहुंचने पर हुआ भव्य स्वागत

एकमा(सारण)ऑस्ट्रेलिया के पररामट्टा शहर के पूर्व मेयर एवं वर्तमान काउंसलर (पार्षद) समीर पाण्डेय का एकमा…

2 weeks ago

पंजाब के फगवाड़ा में आयोजित जूनियर नेशनल सेपक टकरा चैंपियनशिप के छपरा की दो बेटियां हुई शामिल

छपरा(बिहार)पंजाब के फगवाड़ा में आयोजित (बालक एवं बालिका वर्ग) 29वीं जूनियर नेशनल सेपक टकरा चैंपियनशिप…

2 weeks ago

छपरा के बाल वैज्ञानिक आशीष और प्रियंका ने राज्य स्तर पर बनाई पहचान, शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने किया सम्मानित

छपरा(बिहार)जहां आज के दौर में अधिकांश छात्र- छात्राएं पढ़ाई को केवल पाठ्य पुस्तकों तक सीमित…

2 weeks ago