51 आरोपी पकड़े गए, शराब और हथियार भी जब्त
छपरा:पुलिस ने 25 जून को जिले में विशेष अभियान चलाया। इसमें 51 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। शराब कारोबार में 4, शराब पीने के मामले में 18, आईटी एक्ट में 1, एससी-एसटी एक्ट में 5, वारंट में 11, आर्म्स एक्ट में 4, लूट में 1 और अन्य मामलों में 7 लोगों को पकड़ा गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई। इसका मकसद असामाजिक तत्वों की गिरफ्तारी और शराब के सेवन, बिक्री, भंडारण, निर्माण व परिवहन पर रोक लगाना था। देशी शराब की भट्ठियां भी तोड़ी गईं।

अभियान के दौरान 349 वाहनों से 6 लाख 11 हजार 500 रुपए जुर्माना वसूला गया। पुलिस ने 35 लीटर देशी शराब, 157.32 लीटर विदेशी शराब, 3 मोबाइल, 1 अपहृता और 1 मोटरसाइकिल भी बरामद की।