सीवान में 51 दिव्यांगों को मिली मोटराइज्ड ट्राईसाईकिल,डीएम ने किया वितरण
सिवान(बिहार)बिहार दिवस के मौके पर जिला पदाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता ने 51 दिव्यांगों को मोटराइज्ड ट्राईसाईकिल सौंपी। टाउन हॉल से सभी ट्राईसाईकिल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। जिला पदाधिकारी ने बताया कि दिव्यांगजन इनका उपयोग निजी और व्यावसायिक कार्यों के लिए कर सकते हैं।

किसी भी खराबी की स्थिति में सरकार द्वारा निर्धारित सर्विसिंग सेंटर पर मरम्मत करवाई जा सकती है। समस्या आने पर सहायक निदेशक, दिव्यांगजन से भी संपर्क किया जा सकता है। सहायक निदेशक, दिव्यांगजन ने बताया कि एक मोटराइज्ड ट्राईसाईकिल की कीमत करीब 60 हजार रुपए है। 51 ट्राईसाईकिल की कुल कीमत 30 लाख 60 हजार रुपए हुई।