623 लीटर विदेशी शराब जब्त, एक गिरफ्तार, स्कॉर्पियो व बाइक भी जप्त
सारण:जिले के इसुआपुर थाना क्षेत्र में 623.88 लीटर विदेशी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने एक स्कॉर्पियो, एक मोटरसाइकिल और एक मोबाइल भी जब्त किया। यह कार्रवाई 23 जून को मद्यनिषेध इकाई पटना की सूचना पर की गई।

सूचना मिली थी कि सोनू सिंह नाम का व्यक्ति उजले रंग की स्कॉर्पियो से भारी मात्रा में शराब लेकर बिशुनपुरा और इसुआपुर के आसपास घूम रहा है। इस पर इसुआपुर थाना पुलिस ने एसएच-90 पर सघन वाहन जांच शुरू की। जांच के दौरान एक मोटरसाइकिल सवार पुलिस को देखकर बाइक छोड़कर भाग गया। कुछ दूरी पर एक उजली स्कॉर्पियो रुकी। पुलिस ने चालक को पकड़ लिया।

गिरफ्तार व्यक्ति का नाम अर्जुन कुमार है। वह बिशुनपुरा का रहने वाला है। पूछताछ में उसने बताया कि यह शराब सोनू सिंह की है। उसे यह खेप दूसरी जगह पहुंचाने को कहा गया था। स्कॉर्पियो की तलाशी में कुल 623.88 लीटर विदेशी शराब मिली।

इस मामले में अर्जुन कुमार समेत 13 लोगों के खिलाफ इसुआपुर थाना में कांड संख्या 122/25, दिनांक 24 जून 2025 को बिहार मद्यनिषेध अधिनियम की धारा 30 (ए) के तहत मामला दर्ज किया गया है। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।
छापेमारी टीम में इसुआपुर थानाध्यक्ष और थाना के अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।