छपरा:गैर-संचारी रोगों की रोकथाम और इलाज में अहम भूमिका निभा रहे स्वास्थ्यकर्मियों को सम्मानित किया गया। सिविल सर्जन डॉ. सागर दुलाल सिन्हा ने रिविलगंज के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. राकेश कुमार समेत 7 स्वास्थ्यकर्मियों को प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया। यह सम्मान आयुष्मान भारत कार्यक्रम के तहत संचालित आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में बेहतर सेवाएं देने के लिए दिया गया।
सम्मान पाने वालों में डॉ. राकेश कुमार के साथ बीएचएम संजीव कुमार, रिविलगंज भादपा की सीएचओ गीता त्रिपाठी, परसा बनकेरवा के सीएचओ सत्यवीर सिंह, टेकनिवास रिविलगंज के सीएचओ सत्येंद्र कुमार, रिविलगंज मोहब्बत परसा की सीएचओ कुमारी प्रियंका और दरियापुर सुंदरपुर की सीएचओ नेहा सिंह शामिल हैं।
सिविल सर्जन ने बताया कि जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में आयुष्मान आरोग्य मंदिरों के जरिये हाइपरटेंशन, डायबिटीज, कैंसर जैसे गैर-संचारी रोगों की स्क्रीनिंग और इलाज की सुविधा दी जा रही है। इसमें सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी और अन्य स्वास्थ्यकर्मी अहम भूमिका निभा रहे हैं। सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे अपने क्षेत्रों में लक्ष्य के अनुसार स्क्रीनिंग कराएं। ताकि बीमारियों की पहचान समय पर हो सके और इलाज शुरू किया जा सके।
जिला गैर-संचारी रोग पदाधिकारी डॉ. भूपेंद्र कुमार ने कहा कि गैर-संचारी रोग देश के सामने बड़ी चुनौती हैं। समय पर जांच और इलाज न हो तो ये गंभीर रूप ले सकते हैं। आयुष्मान आरोग्य मंदिरों के जरिये गांवों तक इलाज की सुविधा पहुंचाई जा रही है। इस काम में सीएचओ और फ्रंटलाइन स्वास्थ्यकर्मी अहम भूमिका निभा रहे हैं। उनका उत्साहवर्धन करना विभाग की प्राथमिकता है।
छपरा:बिहार के छपरा में भीषण ठंड और शीतलहर के कारण परिवार के सभी सदस्य एक…
रेलवे लाइन किनारे शव मिलने से मचा हड़कंप, जांच में जुटी रेल पुलिस छपरा:बिहार के…
50वीं सब जूनियर एवं जूनियर नेशनल योगा स्पोर्ट्स चैंपियनशिप छपरा:योगा फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान…
छपरा(बिहार)सारण जिले के बनियापुर प्रखंड अंतर्गत उच्च माध्यमिक विद्यालय धवरी में हिंदी विषय के शिक्षक…
छपरा:पढ़ाई केवल अंक प्राप्त करने का माध्यम नहीं, बल्कि जीवन को संस्कारित और चरित्रवान बनाने…
पटना:बिहार पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन की ओर से खेल समाचार में बताया गया है की बिहार…
Leave a Comment