724 लीटर अवैध शराब जब्त, स्कॉर्पियो और मोबाइल भी मिला
पानापुर:सक्रिय पुलिसिंग के तहत सारण पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की। पानापुर थाना क्षेत्र के बेतौरा गांव में 24 जून को विशेष समकालीन महाअभियान के दौरान छापेमारी कर 724.320 लीटर अवैध विदेशी शराब बरामद की गई। शराब की तस्करी में इस्तेमाल हो रही एक स्कॉर्पियो और एक मोबाइल भी मौके से जब्त किया गया।

इस मामले में पानापुर थाना में कांड संख्या 212/25, दिनांक 24.06.25 को बिहार मद्यनिषेध अधिनियम की धारा 30 (ए) के तहत मामला दर्ज किया गया है। शराब कारोबार में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। कार्रवाई में पानापुर थानाध्यक्ष और थाना के अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।