Home

90.36% मतदाता जुड़े, अब डेढ़ लाख की तलाश

छपरा:सारण जिले में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान में अब तक 90.36 प्रतिशत मतदाताओं के एन्यूमरेशन फॉर्म अपलोड हो चुके हैं। कुल 31 लाख 34 हजार 108 मतदाताओं में से 28 लाख 31 हजार 840 के फॉर्म डिजिटाइज्ड किए जा चुके हैं। अब केवल एक लाख 50 हजार 921 फॉर्म अपलोड होने बाकी हैं।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अमन समीर ने बताया कि अभियान मिशन मोड में चल रहा है। जिले के 3039 बीएलओ, 9117 वॉलंटियर्स, 6683 बूथ लेवल एजेंट और सभी राजनीतिक दलों के जिला अध्यक्ष फील्ड में सक्रिय हैं। सभी का लक्ष्य है कि एक अगस्त 2025 को प्रकाशित होने वाली ड्राफ्ट निर्वाचक सूची में कोई योग्य मतदाता छूटे नहीं।

अब तक बीएलओ द्वारा 55 हजार 23 मृत, 14 हजार 383 दोहरी प्रविष्टि, 57 हजार 336 स्थायी रूप से स्थानांतरित और 24 हजार 605 अनुपस्थित मतदाता चिन्हित किए जा चुके हैं। इनकी गणना के बाद शेष बचे मतदाताओं की संख्या घटकर लगभग डेढ़ लाख रह गई है।

बीएलओ तीन बार से अधिक घर-घर जाकर संपर्क कर चुके हैं। अब एक और दौरा शुरू किया गया है। सभी राजनीतिक दलों को विधानसभा वार छूटे हुए मतदाताओं की सूची हार्ड और सॉफ्ट कॉपी में दी जा चुकी है।

देश के अन्य हिस्सों में अस्थायी रूप से रह रहे बिहार के मतदाताओं को जोड़ने के लिए भी प्रयास जारी हैं। चुनाव आयोग देशव्यापी विज्ञापन और अन्य माध्यमों से उन्हें सूचित कर रहा है। बीएलओ और बीएलए भी ऐसे मतदाताओं से संपर्क कर रहे हैं। प्रत्येक बूथ पर बीएलओ और बीएलए की बैठकें हो रही हैं, ताकि एएसडी चिन्हित किए जा सकें।

उप निर्वाचन पदाधिकारी जावेद इकबाल ने बताया कि एक अगस्त 2025 को प्रारूप निर्वाचक सूची प्रकाशित होगी। यदि किसी का नाम गलती से जुड़ गया हो या छूट गया हो, तो 30 अगस्त 2025 तक दावा या आपत्ति दर्ज कराई जा सकती है। इसके लिए कोई भी निर्वाचक, राजनीतिक दल या उनके बूथ लेवल एजेंट आवेदन कर सकते हैं।

Mani Brothers

Leave a Comment

Recent Posts

पौष मास अमावस्या पर सोनपुर के वंदना घाट पर हुआ गंगा आरती

छपरा(सारण)माँ तारा सेवा निधि कौनहारा महातीर्थ हरिपुर वैशाली द्वारा त्रिवेणी महाआरती कि भव्य प्रस्तुती पौष…

9 hours ago

डीएम ने जनता दरबार में किये कई समस्याओं का समाधान

जनता दरबार में 40 से अधिक परिवादी हुए उपस्थित दरभंगा(बिहार)दरभंगा डीएम कौशल कुमार ने अपने…

10 hours ago

आंगनवाड़ी केंद्रों के लिए प्री प्राइमरी किट का वितरण

भगवानपुर हाट(सीवान)प्रखंड क्षेत्र के विद्यालय में संचालित 49 आंगनवाड़ी केंद्रों के लिए मंगलवार को कस्तूरबा…

3 days ago

निःशुल्क सामूहिक विवाह के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, 11मार्च को होगा सामूहिक विवाह का आयोजन

भगवानपुर हाट(सीवान)प्रखंड क्षेत्र के राजेंद्र किशोरी बीएड कॉलेज के सभागार कॉलेज के अध्यक्ष अरुण कुमार…

3 days ago

पटना उच्च न्यायालय के वरीय अधिवक्ता को विधान परिषद का सदस्य मनोनीत करने की उठी मांग

छपरा:पटना उच्च न्यायालय के वरीय अधिवक्ता सह भाजपा नेता अवधेश कुमार पाण्डेय को बिहार विधान…

5 days ago

प्रतियोगिता में सफल छात्रों को मुख्यातिथि ने पुरस्कार देकर किया सम्मानित

भगवानपुर हाट(सीवान)प्रखंड क्षेत्र के विमल चौक स्थित आईटीटी टेक्निकल इंस्टिट्यूट में बीते 30 नवंबर को…

2 weeks ago