Categories: Home

अररिया जिले को चिह्नित 9364 लोगों को टीका लगाने के लिये मिली 1160 वैक्सीन वायल

सभी पांच टीकाकरण सत्र स्थलों पर सुबह नौ बजे से पांच बजे तक होगा वैक्सीनेशन का कार्य

टीकाकरण सत्र स्थलों पर मॉनिटरिंग के लिये प्रतिनियुक्त किये गये हेल्थ ऑफिसर व डेवलपमेंट पार्टनर

अररिया(बिहार)जिले में शनिवार से शुरू हो रहे कोरोना वैक्सीनेशन की सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. टीकाकरण के लिए जिले में पांच सत्र स्थलों का चयन किया गया है. सभी जगहों पर वेबकास्टिंग की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है. टीकाकरण से संबंधित कार्यों की मॉनिटरिंग के लिये सत्र स्थलों पर स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ सहयोगी संस्था के प्रतिनिधियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. प्रथम चरण में टीकाकरण के लिये चिह्नित 9364 लोगों के टीकाकरण के लिये जिले को कोविशील्ड नामक वैक्सीन का 1160 वायल प्राप्त हुआ है. चिह्नित लाभुकों को टीका का दूसरा डोज 28 दिनों के अंदर दोहराया जायेगा. टीका के दोनों डोज में समानता होगी. इसमें किसी तरह का बदलाव नहीं होगा. टीकाकरण के उद्घाटन सत्र के दौरान प्रधानमंत्री लाभुकों को संबोधित करेंगे. इसे लेकर सभी टीकाकरण सत्र स्थलों पर जरूरी इंतजाम किये गये हैं.

अररिया व फारबिसगंज में 15 टीकाकरण सत्र का होगा संचालन:
प्रथम चरण में जिले के 9364 लोगों को वैक्सीन लगायी या जानी ना है. इसमें अररिया में सदर अस्पताल व पीएचसी अररिया मिला कर कुल 1486 लोगों को टीकाकृत किया जाना है. इसमें सरकारी व निजी चिकित्सा केंद्रों पर कार्यरत 732 चिकित्सा कर्मी व कुल 754 आईसीडीएस कर्मियों को टीकाकृत किया जाना है. प्रत्येक 100 लोगों को टीका लगाने के लिये एक सत्र का संचालन किया जाना है. लिहाजा अररिया में कुल 15 टीकाकरण सत्र का संचालन किया जाना है. इसी तरह टीकाकरण के लिये फारबिसगंज प्रखंड में कुल 629 स्वास्थ्य कर्मी व 840 आईसीडीएस कर्मियों को चिह्नित चिन्हित किया गया है. कुल 1469 लोगों को टीका लगाने के लिये यहां भी 15 सत्र का संचालन किया जाना है. इसी तरह भरगामा प्रखंड में 328 स्वास्थ्य कर्मी व 463 आईसीडीएस कर्मी को टीका लगाया जाना है. तो जोकीहाट प्रखंड में 398 स्वास्थ्य कर्मी व 392 आईसीडीएस कर्मी को, टीका लगाया जाना हैं. कुर्साकांटा में 269 स्वास्थ्य कर्मी व 268 आईसीडीएस कर्मी को टीका लगाया जाना है. नरपतगंज में प्रखंड में 468 स्वास्थ्य कर्मी व 660 आईसीडीएस कर्मी को, टीका लगाया जायेगा. तो पलासी प्रखंड में 354 स्वास्थ्य कर्मी 413 आईसीडीएस कर्मी को टीका लगाया जाना है. इसी तरह रानीगंज प्रखंड में 485 स्वास्थ्य कर्मी व 662 आईसीडीएस कर्मी व सिकटी प्रखंड में 237 स्वास्थ्य कर्मी व 266 आईसीडीएस कर्मियों को प्रथम चरण में कोरोना का टीका लगाया जाना है.

मॉनिटरिंग मॉनेटरिंग के लिये सत्र स्थलों पर स्वास्थ्य अधिकारी हुए प्रतिनियुक्त:
टीकाकरण सत्र स्थलों पर टीकाकरण से संबंधित कार्यों की समुचित निगरानी के लिये स्वास्थ्य अधिकारी व सहयोगी संस्था के प्रतिनिधियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. सदर अस्पताल अररिया में बनाये गये टीकाकरण सत्र स्थल पर टीकाकरण से संबंधित कार्यों के सुपरविजन के लिये सिविल सर्जन डॉ रूपनारायण व एसएमसी यूनिसेफ मो मुस्ताक आलम मौजूद रहेंगे. तो फारबिसगंज अनुमंडल अस्पताल स्थित टीकाकरण सत्र स्थल पर एसीएमओ सीपी मंडल व डीटीएल केयर पर्णा चक्रवती प्रतिनियुक्त किये गये हैं. मोहनी देवी रूंगटा अस्पताल स्थित टीकाकरण सत्र स्थल पर डीआईओ डॉ मोईज व यूएनडीपी के वीसीसीएम सकील आजम मौजूद रहेंगे. तो वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नरपतगंज पर सीडीओ डॉ वाईपी सिंह व एसएमओ डब्ल्यूएचओ डॉ भरत कुमार व भरगामा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर एनसीडीओ अररिया डॉ डीएनपी व पिरामल स्वास्थ्य के डीटीओ डॉ अफरोज की प्रतिनियुक्ति की गयी है.

सत्र स्थलों पर कोविड प्रोटोकॉल का होगा शतप्रतिशत अनुपालन:
सिविल सर्जन डॉ रूपनारायण कुमार ने टीकाकरण को लेकर की गयी तैयारियों की जानकारी देते हुए कहा कि टीकाकरण कार्य के सफल संचालन को लेकर आठ कोषांग गठित गठन किये गये हैं. सभी कोषांगों पर अलग-अलग दायित्व व जिम्मेदारी सौंपी गयी है. सभी सत्र स्थलों पर निर्धारित कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन सुनिश्चित कराया जायेगा. टीकाकरण पूरी तरह सुरक्षित है. निर्धारित चरणबद्ध प्रक्रिया के तहत इसे प्रयोग की अनुमति दी गयी है.

Mani Brothers

Leave a Comment

Recent Posts

कटिहार में दास बेकर्स के रिटेल काउंटर का उदघाटन

बेकरी कार्य में रोजगार की असीम संभावनाएं- नेहा दास लक्ष्मीकांत प्रसाद- कटिहारआधुनिकता के दौर में…

1 month ago

विश्व में शांति स्थापित करने के लिए सभी धर्म के लोगों को एक साथ आना होगा

2023 में रूस-यूक्रेन युद्ध, इज़राइल-हमास युद्ध और कई अंतरराष्ट्रीय विवादों जैसे संघर्षों में 33,000 से…

1 month ago

बीडीओ के तबादला होने पर हुआ विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित

भगवानपुर हाट(सीवान)बीडीओ डॉ. कुंदन का तबादला समस्तीपुर के शाहपुर पटोरी के बीडीओ के पद पर…

2 months ago

तेज रफ्तार वाहन के धक्का मरने से बाइक सवार पिता पुत्र घायल,सीवान रेफर

सीवान(बिहार)जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के हिलसर पेट्रोल पंप के पास एनएच 331 पर…

2 months ago

Beyond Headlines: Global Journalists United for Peace Journalism amidst theChallenges of the Unstable International Situation

On 17th February, the international peace organization, Heavenly Culture, World Peace, Restoration of Light (HWPL),…

2 months ago

विश्व में शांति निर्माण को लेकर ऑनलाइन बैठक

20 जनवरी को, विभिन्न अफ्रीकी देशों में अंतर्राष्ट्रीय शांति संगठन, HWPL द्वारा '2024 HWPL अफ्रीका…

3 months ago