Homeदेशबिहारविविध

981 परिवार अयोग्य, डीएम ने फिर से जांच का आदेश दिया

सिवान:अभियान बसेरा-2 के तहत वास विहीन परिवारों को भूमि देने के लिए जिले के सभी अंचलों में राजस्व कर्मचारियों ने सर्वे किया। सर्वे में कुल 1929 वास विहीन परिवार चिन्हित हुए। इनमें से 981 परिवारों को अयोग्य मानते हुए पोर्टल से नाम हटा दिया गया।

जिला पदाधिकारी ने इस पर सभी अंचलों में दोबारा जांच का आदेश दिया। आदेश के अनुसार सभी प्रखंडों के वरीय प्रभारी पदाधिकारियों ने 23 और 24 अप्रैल को विलोपित परिवारों की जांच की। जांच रिपोर्ट निर्धारित प्रपत्र में जिला पदाधिकारी को सौंपी गई।

यह कार्रवाई विभागीय निर्देश के तहत की गई। उद्देश्य था कि सुयोग्य वास विहीन परिवारों को ही भूमि का लाभ मिले।