Homeदेशबिहारविविध

सीवान व्यवहार न्यायालय के परिसर में मां के नाम एक पेड़ कार्यक्रम के तहत किया गया वृक्षारोपण

सीवान:व्यवहार न्यायालय सीवान के प्रांगण में आज अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम बीके सिंह के नेतृत्व में मां के नाम एक पेड़ कार्यक्रम के तहत जिला एवं सत्र न्यायाधीश सीवान के प्रांगण में वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया।जैसा कि आपको मालूम है कि पर्यावरण की सुरक्षा के लिए माननीय उच्च न्यायालय के आदेश अनुसार न्यायालय परिसर के प्रांगण में मां के नाम एक पेड़ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके तहत व्यवहार न्यायालय में भी तरह-तरह के फलदार वृक्ष लगाए गए। इस अवसर पर एडीजे पांच उमाशंकर,विशेष न्यायाधीश उत्पादन प्रथम संतोष कुमार सिंह,विशेष उत्पाद न्यायाधीश द्वितीय राजेश रंजन द्विवेदी,एडीजे 11 मनीष कुमार पांडे,मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी संजीव कुमार पांडे,डीएलएस सेक्रेटरी सुनील कुमार सिंह,मनीष राय,मनोज कुमार, रवि कुमार,कमलेश कुमार सिंह,अजय कुमार मिश्रा, कोमल शांडिल्य,आशुतोष गौतम, शुभम कुमार, विकास प्रताप सिंह, विकास कुमार न्यायिक पदाधिकारी गण के साथ-साथ मध्यस्थता केंद्र के स्टेनो जयप्रकाश प्रसाद, रंजीत पांडे, प्रभात कुमार, मनीष कुमार सिंह,बलवंत कुमार सिंह, सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।