Homeदेशधर्मबिहार

दुर्गा पूजा को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर 42 स्थानों पर दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी है तैनात

भगवानपुर हाट(सीवान)दुर्गा पूजा के अवसर पर क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा प्रखंड क्षेत्र के 42 स्थानों पर पूजा आयोजित करने का लाइसेंस वाले पूजा पंडालों पर दंडाधिकारी एवं पुलिस प्रशासन प्रतिनियुक्त किया है।सुरक्षित में बीडीओ कुमार विशाल एवं थानाध्यक्ष रामाशंकर साह,भगवानपुर बाजार में सीओ धीरज कुमार पांडेय एवं एसआई एस एन मंडल, सारीपट्टी ने राजस्व अधिकारी निवेदिता त्रिपाठी एवं प्रशिक्षु एसआई पूजा कुमारी,

मलमलिया चौक पर बीपीआरओ प्रवीण भास्कर एवं एसआई शिव शंकर प्रसाद,चक्रवृद्धि मोड़ पंचायत सचिव अफजल इकबाल एवं पीटीसी चंद्र शेखर पाल,मोरा में पंचायत सचिव बबलू कुमार,कौड़ियां पंचायत सचिव इरफान अंसारी एवं एसआई नागेंद्र मिश्र,बिलासपुर में पंचायत सचिव उमेश कुमार,एवं एसआई अवधेश कुमार सिंह , सकरी बाजार कृषि समन्वयक प्रभु कुमार एवं एसआई अनिरुद्ध कुमार सहित अन्य दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी बाबा बाजार,चकिया,शंकरपुर,बड़कागांव गोपालपुर,रामपुर,खैरवा,मघरी,हसनपुरा,धर्मराज आदि स्थानों पर तैनात किए गए है।