Homeदेशबिहारमनोरंजनसाहित्य

सोनपुर मेला में सज गया कला एवं संस्कृति विभाग का मंच डिप्टी सीएम, व केंद्रीय राज्य मंत्री ने किया उद्घाटन

सोनपुर(बिहार)विश्व प्रसिद्ध हरिहर नाथ मेला शुरू हो गया है। इसमें अलग अलग क्षेत्र के मंच लगाए गए है।इसी क्रम में कला एवं संस्कृति विभाग के द्वारा मंच लगाई गई है।जिसका बुधवार को उद्घाटन सूबे उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा और केंद्रीय राज्य मंत्री सतीश दुबे ने संयुक्त रूप से उद्घाटन किया।इसके उपरांत उप मुख्यमंत्री ने कहा की कोई कलाकार मुफ्त में काम नहीं करेगा।सबको उचित सम्मान के साथ-साथ मेहनताना भी दिया जाएगा।उन्होंने कहा की जिला पदाधिकारी को हमने स्पष्ट निर्देश दिया है कि किसी भी कलाकार से नि:शुल्क काम नहीं कराया जाए साथ ही साथ आधे नए कलाकार तो आधे पुराने कलाकार को इस मंच पर अवसर दिया जाए।

उन्होंने लगायी गयी मिथिला पेंटिंग व प्रदर्शनी का अवलोकन करने के उपरांत उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि हम लोग कलाकारों के कला और उसके प्रतिभा को उभारना चाहते हैं।यह मेला ऐसे कलाकारों को अवसर प्रदान करने में सहयोग करता है की कलाकार अपने कला का प्रदर्शन कर सकें।

बिहार को गर्व होना चाहिए। नकारात्मक वातावरण को बदलना है सांस्कृतिक विरासत को भी बचाए रखना है।उपमुख्यमंत्री ने अवैध खनन एवं परिवहन को रोकने के लिए ट्रक पर दस हजार एवं ट्रैक्टर पकड़ वाने पर पांच हजार रुपए देने की बात कहते हुए कहा कि यह सरकार ने स्पष्ट रूप से निर्णय लिया है कि किसी भी परिस्थिति में खनन माफिया को बढ़ने नहीं दिया जाएगा।उसे रोकने के लिए सरकार कृत संकल्पित है।मेला के नए स्वरूप आने वाले समय में दिखेगा।यहां की विशेषता को देश दुनिया में बताया जाएगा।इस मौके पर स्थानीय विधायक डॉ. रामानुज प्रसाद, सोनपुर एसडीओ आशीष कुमार, डीएसपी नवल किशोर, थानाध्यक्ष राजनांदन के अलावे टुनटुन सिंह, भाजपा नेता राकेश सिंह सहित कई अन्य लोगों के साथ-साथ विभागीय पदाधिकारी भी मौजूद थे।