जनता दरबार में 46 मामलों की सुनवाई, अफसरों को निर्देश

सिवान(बिहार)जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में शुक्रवार को समाहरणालय सभागार में “जिला पदाधिकारी जनता के दरबार में” कार्यक्रम हुआ। इसमें जिले के विभिन्न प्रखंडों से आए 46 आवेदकों की समस्याओं पर सुनवाई हुई। अंचल अधिकारी हसनपुर कार्यालय से एक, मैरवा से दो, लकड़ीनबीगंज से एक, बड़हरिया से एक, पचरुखी से दो, सिवान सदर से दो, रघुनाथपुर से तीन, हुसैनगंज से दो, दरौली से तीन, जिरादेई से एक, महाराजगंज भूमि सुधार उपसमाहर्ता कार्यालय से एक, सिवान सदर अनुमंडल पदाधिकारी कार्यालय से पांच, सिवान सदर भूमि सुधार उपसमाहर्ता कार्यालय से एक, महाराजगंज अनुमंडल पदाधिकारी कार्यालय से एक, उप विकास आयुक्त कार्यालय से तीन, सिविल सर्जन कार्यालय से एक, दरौली प्रखंड विकास पदाधिकारी कार्यालय से एक, सामान्य शाखा से एक, विकास शाखा से एक, जिला पंचायती राज कार्यालय से एक, जिला आपूर्ति शाखा से एक, अपर समाहर्ता कार्यालय से तीन, शस्त्र शाखा से तीन, जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय से एक, गोरिया कोठी प्रखंड विकास पदाधिकारी कार्यालय से एक और विद्युत विभाग से एक मामले पर सुनवाई हुई।जिला पदाधिकारी ने सभी मामलों को नियमानुसार समय पर निपटाने के निर्देश दिए। संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई करने को कहा गया।