Homeदेशबिहारविविधस्वास्थ्य

पूर्णिया में 24 से 29 मार्च तक लगेगा सामाजिक सुरक्षा शिविर

पूर्णिया(बिहार)जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार ने सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा कोषांग के साथ बैठक कर पेंशन योजनाओं, राष्ट्रीय परिवार लाभ योजना, मुख्यमंत्री परिवार लाभ योजना और कबीर अंत्येष्टि अनुदान योजना की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिया कि लाभुकों की समस्याओं के समाधान के लिए विशेष शिविर लगाए जाएं। शिविर में नए आवेदनों की स्वीकृति भी होगी।

जिले के सभी प्रखंड मुख्यालयों में 24 से 29 मार्च तक यह शिविर आयोजित होगा। इसमें सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के नए आवेदन लिए जाएंगे। पेंशनधारियों की शिकायतों का समाधान होगा। मोबाइल नंबर अपडेट किए जाएंगे। लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना और बिहार राज्य निशक्तता पेंशन योजना के बीपीएल परिवारों की जानकारी अपडेट होगी। मृत पेंशनधारियों की जानकारी दर्ज कर पेंशन बंद करने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

राष्ट्रीय परिवार लाभ योजना, मुख्यमंत्री परिवार लाभ योजना और कबीर अंत्येष्टि अनुदान योजना के लिए पात्र लाभुकों से आवेदन लिए जाएंगे। दिव्यांगजनों के लिए UDID कार्ड बनाने और संबल योजना के तहत बैटरी चालित ट्राइसाइकिल, व्हीलचेयर, बैसाखी, कान की मशीन आदि के लिए आवेदन लिए जाएंगे।

शिविर की सफलता के लिए जिला पदाधिकारी ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे पंचायत स्तरीय कर्मियों और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करें। शिविर में पर्याप्त कर्मियों की तैनाती होगी। धूप से बचाव, पेयजल और प्राथमिक उपचार की व्यवस्था की जाएगी।

बाल विकास परियोजना पदाधिकारी महिला पर्यवेक्षिकाओं के माध्यम से आंगनबाड़ी सेविकाओं को निर्देश देंगे कि वे दिव्यांगजनों से UDID कार्ड के लिए आवेदन लें और उनके दस्तावेज जमा कराएं।

सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा कोषांग, रीतेश कुमार ने बताया कि लाभुकों को अपने बैंक पासबुक, आधार कार्ड, वोटर कार्ड, आय प्रमाण पत्र और अन्य जरूरी दस्तावेजों की छाया प्रति के साथ शिविर में आना होगा। अधिक जानकारी के लिए संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है। जिला पदाधिकारी ने शिविर की जानकारी का व्यापक प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया ताकि अधिक से अधिक लोग इसका लाभ उठा सकें।