Homeक्राईमदेशबिहार

दो लाख के लिए विवाहिता की हत्या, 12 आरोपित

भगवानपुर हाट(सीवान)पिपरहिया गांव में गणेश पंडित के घर उनकी बहू विशाखा कुमारी का शव शनिवार को बरामद हुआ। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीवान भेज दिया। मृतका की मां सोनमती देवी ने रविवार को थाने में 12 लोगों को आरोपित किया है।

दर्ज एफआईआर के अनुसार, विशाखा कुमारी की शादी मई 2021 में गणेश पंडित के बेटे अवधकिशोर पंडित से हुई थी। शादी के कुछ दिन बाद से ही दो लाख रुपए दहेज के लिए उसे प्रताड़ित किया जाने लगा। मारपीट की जानकारी मिलने पर परिजनों ने समझाने का प्रयास किया, लेकिन प्रताड़ना जारी रही। आरोप है कि शुक्रवार को मारपीट के बाद गला दबाकर उसकी हत्या कर दी गई।

परिजनों को मिली गुप्त सूचना तो मृतका की दादी मुनरपति देवी को भेजा गया। घर के ऊपरी तल पर फार्स पर शव पड़ा था। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी।

हत्या के आरोप में ससुर गणेश पंडित, पति अवधकिशोर पंडित, नंदलाल पंडित, नंदकिशोर पंडित, राजकिशोर पंडित, सोनी देवी, रेणु देवी, विंदु देवी और नंदलाल पंडित की पत्नी (नाम अज्ञात), सभी पिपरहिया निवासी, तथा रमेश पंडित और महेश पंडित, निवासी डोइला को आरोपी बनाया गया है। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।