Homeक्राईमदेशबिहार

सारण में डकैती की साजिश नाकाम, सात अपराधी गिरफ्तार

बिहार:सारण पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए डकैती की साजिश नाकाम कर दी। गरखा थाना क्षेत्र के अख्तियारपुर गांव में गंडक नदी किनारे अपराध की योजना बना रहे सात अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस को 23/24 मार्च की रात 12 बजे सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी अवैध हथियारों के साथ जुटे हैं। गरखा थानाध्यक्ष ने तुरंत इसकी जानकारी उच्च अधिकारियों को दी। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-1 के नेतृत्व में टीम गठित की गई।

टीम ने मौके पर पहुंचकर सात अपराधियों को दबोच लिया। उनके पास से दो लोडेड देशी कट्टे, कारतूस, लोहे के दाब, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, दो मोबाइल, 4,750 रुपये नकद और आभूषण बरामद किए गए। कुछ अपराधी अंधेरे और नदी का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। इस मामले में गरखा थाना में कांड संख्या 211/25, दिनांक 24.03.25, धारा 310(4)/310(5) बीएनएस और 25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।

गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ में खुलासा हुआ कि 19/20 मार्च की रात गरखा थाना क्षेत्र के केवानी गांव में सुरेश मांझी के घर हुई डकैती में भी वे शामिल थे। इस घटना में प्रयुक्त हथियार, मोटरसाइकिल, नगदी और आभूषण बरामद किए गए। पुलिस ने इस कार्रवाई से गरखा थाना कांड संख्या 205/25, दिनांक 20.03.25, धारा 310(2)/311 बीएनएस का सफल उद्भेदन किया।

गिरफ्तार अपराधी: भीम नट, शिव नट उर्फ पागल नट, संजीत नट, विष्णु नट, अमर नट, आकाश नट और समीम मिया।

भीम नट का आपराधिक इतिहास:

वह नगरा, खैरा, मढ़ौरा और गरखा थाना क्षेत्र में कई गंभीर मामलों में शामिल रहा है। उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट, डकैती, शराबबंदी कानून और विस्फोटक अधिनियम के तहत कई मामले दर्ज हैं।

समीम मिया का आपराधिक इतिहास:

गरखा थाना में कांड संख्या 39/97, दिनांक 12.04.97, धारा 395/397 भादवि और कांड संख्या 205/25, दिनांक 20.03.25, धारा 310(2)/311 बीएनएस दर्ज है।

संजीत नट का आपराधिक इतिहास:

खैरा थाना में कांड संख्या 01/22, दिनांक 01.01.22, धारा 395/397/412 भादवि और गरखा थाना में कांड संख्या 205/25, दिनांक 20.03.25, धारा 310(2)/311 बीएनएस दर्ज है।

शिव नट उर्फ पागल नट, आकाश नट, अमर नट और विष्णु नट का आपराधिक इतिहास:

गरखा थाना में कांड संख्या 205/25, दिनांक 20.03.25, धारा 310(2)/311 बीएनएस दर्ज है।

बरामद सामान:

दो लोडेड देशी कट्टे, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, दो मोबाइल, सोने जैसा मंगलसूत्र, चांदी जैसे झुमके और पायल, दो लोहे के दाब और 4,750 रुपये नकद।

छापेमारी दल:

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-1, गरखा थानाध्यक्ष और थाना के अन्य कर्मी, जिला आसूचना इकाई, सारण।