Homeदेशबिहारविविध

खेलो इंडिया यूथ गेम्स की तैयारियों पर समीक्षा बैठक

नालंदा:खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता अपर मुख्य सचिव, खेल विभाग, डॉ. बी. राजेंद्र ने की। इसमें जिला प्रशासन नालंदा द्वारा की जा रही तैयारियों की समीक्षा हुई।

खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 का आयोजन 4 से 15 मई तक बिहार के पांच जिलों पटना, राजगीर, भागलपुर, गया और बेगूसराय में होगा। नालंदा जिले में फेंसिंग, हॉकी, वेटलिफ्टिंग, बॉक्सिंग और कबड्डी स्पर्धाएं प्रस्तावित हैं। बैठक में आवासन, भोजन, सुरक्षा, विधि व्यवस्था, खेल मैदान, पेयजल, सफाई, ट्रांसपोर्टेशन और शौचालय जैसी व्यवस्थाओं को मजबूत करने के निर्देश दिए गए।

इस मौके पर बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रविंद्रन शंकरन, खेल विभाग के निदेशक महेंद्र कुमार, भवन निर्माण विभाग के संयुक्त सचिव आशुतोष द्विवेदी, बिहार खेल विश्वविद्यालय राजगीर के कुलसचिव रजनीकांत, नालंदा के प्रभारी जिलाधिकारी दीपक मिश्रा, पुलिस अधीक्षक भारत सोनी, उप विकास आयुक्त कुंडलिक खांडेकर समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।