Homeदेशबिहार

46 मामलों की सुनवाई, कई का मौके पर निपटारा

छपरा:”राष्ट्रीय महिला आयोग आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को सर्किट हाउस सभागार में महिला जनसुनवाई हुई। आयोग की अध्यक्ष विजया राहतकर ने 46 मामलों की सुनवाई की। हर मामले में परिवादी और जांच पदाधिकारी को आमने-सामने बुलाया गया। संबंधित कार्रवाई की जानकारी ली गई। कई मामलों का निपटारा मौके पर ही अधिकारियों की मौजूदगी में किया गया।कुछ मामलों में पुलिस अधीक्षक को तय समय सीमा में कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा गया।

सुनवाई से पहले अध्यक्ष ने कहा, आयोग का कर्तव्य महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान सुनिश्चित करना है। महिलाओं के अधिकारों की रक्षा सर्वोपरि है। आयोग समय-समय पर सरकार को जरूरी अनुशंसा भी देता है। महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना भी आयोग की जिम्मेदारी है।कार्यक्रम के बाद जिलाधिकारी अमन समीर ने अध्यक्ष को स्मृति चिन्ह भेंट किया। मौके पर प्रमंडलीय आयुक्त गोपाल मीणा, पुलिस उपमहानिरीक्षक नीलेश कुमार, पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष, ग्रामीण पुलिस अधीक्षक, आयुक्त के सचिव, उपविकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी सदर छपरा, अन्य विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी, परिवादी और जांच पदाधिकारी मौजूद रहे।