छठ घाटों पर CCTV, ड्रोन से निगरानी; बैरिकेडिंग के निर्देश
बक्सर:चैती छठ पूजा की तैयारी को लेकर मंगलवार को जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल और पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य ने डुमरांव अनुमंडल के छठिया पोखरा का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए गए।नगर परिषद डुमरांव के कार्यपालक पदाधिकारी और अंचलाधिकारी को निर्देश मिला कि घाटों पर गहराई वाले स्थानों पर लाल झंडा लगाकर चेतावनी दी जाए।

सामान्य घाटों और उनके रास्तों की सफाई, मजबूत बैरिकेडिंग, पर्याप्त रोशनी और माइकिंग की व्यवस्था करने को कहा गया। पूजा समितियों से समन्वय कर सभी तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए गए।मुख्य घाटों पर चेंजिंग रूम, अस्थायी शौचालय और यूरिनल की व्यवस्था करने को कहा गया। छठिया पोखरा पर सीसीटीवी कैमरा, ड्रोन से निगरानी और अस्थायी नियंत्रण कक्ष बनाने का निर्देश दिया गया।
अनुमंडल पदाधिकारी और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डुमरांव को छठ के दौरान यातायात प्रबंधन और विधि-व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी दी गई। साथ ही रामनवमी को लेकर सूचनाएं जुटाने और शांति व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश भी दिए गए।