Homeदेशबिहारस्वास्थ्य

गढ़ देवी चैत्र नवमी महोत्सव में लगे विभागीय स्टॉलों का उद्घाटन

सिवान:जिले के बलिया गांव में शनिवार को मां गढ़ देवी चैत्र नवमी महोत्सव-2025 का आयोजन धूमधाम से हुआ। इस मौके पर बिहार सरकार के स्वास्थ्य-सह-विधि मंत्री मंगल पांडे ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों का फीता काटकर उद्घाटन किया।महोत्सव के तहत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित हुआ।

इसका आयोजन कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार सरकार और जिला प्रशासन सिवान के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। कार्यक्रम स्थल पर आईसीडीएस सिवान, जीविका सिवान, शिक्षा विभाग, कला संस्कृति एवं युवा विभाग, डीआरडीए, डीआरसीसी, स्वास्थ्य विभाग, राजस्व विभाग और निर्वाचन विभाग सिवान ने अपने-अपने स्टॉल लगाए।

इन स्टॉलों के माध्यम से विभागों की योजनाओं की जानकारी आकर्षक ढंग से दी गई। मंत्री मंगल पांडे ने सभी स्टॉलों का निरीक्षण किया। उन्होंने विभागों के कार्यों की जानकारी ली। मौके पर कई गणमान्य अतिथि भी मौजूद रहे।