Homeदेशबिहार

बक्सर जाने वाले भारी वाहन अब चलेंगे कतारबद्ध

बक्सर:यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए बुधवार 9 अप्रैल को जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने औचक निरीक्षण किया। पटना और डुमरांव की ओर से बक्सर आने वाले बड़े वाहनों को रोककर कतारबद्ध कराया गया। डीएम ने चालकों को सख्त चेतावनी दी। कहा, सभी वाहन नियंत्रित गति में चलें। यातायात नियमों का पालन करें।

टोल प्लाजा और राष्ट्रीय राजमार्ग के कर्मियों को निर्देश दिया गया कि बक्सर की ओर जाने वाले सभी वाहन एक पंक्ति में लगें। टोल प्लाजा पर तैनात दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी को इसका अनुपालन सुनिश्चित करने को कहा गया।

जिला परिवहन पदाधिकारी को निर्देश मिला कि प्रवर्तन अवर निरीक्षक और मोटरयान निरीक्षक के जरिए औचक जांच कराएं। नियम तोड़ने वाले वाहनों पर शमन की कार्रवाई करें। पुलिस उपाधीक्षक यातायात को कहा गया कि संबंधित थानों से समन्वय कर यातायात व्यवस्था बनाए रखें। ताकि बक्सर गोलंबर के पास जाम न लगे और कोई अप्रिय घटना न हो।