Homeकृषिदेशबिहार

पीएम किसान योजना की प्रगति पर डीएम ने की समीक्षा बैठक

सिवान:प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की अनुश्रवण समिति की बैठक शनिवार को जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में ई-केवाईसी, एनपीसीआई और भौतिक सत्यापन कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया गया।

जिला पदाधिकारी ने कहा कि योजना के तहत प्राप्त नए आवेदनों का निष्पादन अंचल अधिकारियों से समन्वय कर समय पर पूरा किया जाए। उन्होंने सभी संबंधित विभागों को निर्देश दिया कि कार्यों में गति लाएं और तय समय सीमा में लक्ष्य की पूर्ति करें।

बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी आलोक कुमार, सहायक निदेशक (शस्य) आलेख कुमार शर्मा, सहायक निदेशक (कृषि अभियंत्रण), सहायक निदेशक (उद्यान), जिला पशुपालन पदाधिकारी, जिला मत्स्य पदाधिकारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

समीक्षा के दौरान सहकारिता, गव्य विकास, पशुपालन, मत्स्य और लघु सिंचाई विभागों के कार्यों की भी समीक्षा की गई। जिला पदाधिकारी ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए तय लक्ष्यों की शत-प्रतिशत पूर्ति सुनिश्चित की जाए। सभी विभाग आवश्यक कार्रवाई करें।