Homeदेशबिहार

पीपराकोठी प्रखंड कार्यालय का औचक निरीक्षण, 362 पीएम आवास स्वीकृति के निर्देश

पीपराकोठी:जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने गुरुवार को प्रखंड सह अंचल कार्यालय पीपराकोठी का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्यालय कर्मियों और पदाधिकारियों की उपस्थिति जांची। आम लोगों से मिलकर यह जाना कि वे किस कार्य से कार्यालय आए हैं। जिलाधिकारी ने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि लोगों के कार्यों का तुरंत निष्पादन किया जाए। आम जनता से प्राप्त आवेदनों को प्राथमिकता देने को कहा।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि प्रखंड कार्यालय को आपदा भवन, पीपराकोठी के परिसर में अस्थायी रूप से स्थानांतरित किया जाए। उन्होंने पीएम आवास योजना की भी समीक्षा की। समीक्षा में सामने आया कि प्रखंड में कुल 1192 आवास स्वीकृत होने हैं, जिनमें से 362 अभी लंबित हैं। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि अभियान चलाकर आज ही सभी 362 लंबित आवासों की स्वीकृति दी जाए।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने आरटीपीएस काउंटर का भी जायजा लिया। उन्होंने वहां हो रहे कार्यों को देखा और निर्देश दिया कि आरटीपीएस के सभी आवेदन तय समय सीमा में निष्पादित किए जाएं। इस निरीक्षण में डीआरडीए निदेशक जयराम चौरसिया भी मौजूद थे।