Homeदेशबिहारविविध

मानसून से पहले नालों की सफाई और निर्माण तेज होगा

छपरा:नगर निगम छपरा क्षेत्र में मानसून पूर्व कराये जाने वाले कार्यों को लेकर बुधवार को समाहरणालय सभागार में बैठक हुई। जिलाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में महापौर, जिला परिषद अध्यक्ष, उपविकास आयुक्त, अपर समाहर्त्ता, नगर आयुक्त, तकनीकी विभागों के पदाधिकारी, नगर निगम के अधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी सदर और अंचलाधिकारी सदर शामिल हुए।

महापौर ने शहर में जरूरी कार्यों की प्राथमिकता बताई। रेलवे कलवर्ट की सफाई, स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज के कार्य में तेजी, नालों के मिसिंग लिंक को नजदीकी नालों से जोड़ने और कुछ जगहों पर नए कलवर्ट निर्माण की जरूरत पर चर्चा हुई। खनुआ नाले के अधूरे निर्माण को जल्द पूरा करने का निर्देश दिया गया। बुडको के अभियंता ने बताया कि खनुआ नाले का शेष कार्य जुलाई तक पूरा कर लिया जाएगा।

सभी नालों के मिसिंग लिंक को जोड़ने का कार्य तेजी से करने को कहा गया। नालों पर हुए अतिक्रमण को प्राथमिकता के आधार पर हटाने का निर्देश दिया गया। सभी कार्यों के लिए प्राथमिकता के अनुसार टाइमलाइन तय की गई।