शोभीपुर में पिस्टल लहराते दो युवक गिरफ्तार, एक फरार
सारण:जिले के जनताबाजार थाना पुलिस ने सोमवार को अवैध हथियार के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया। इनके पास से एक पिस्टल, दो जिंदा कारतूस, एक मोटरसाइकिल और एक मोबाइल बरामद हुआ। तीसरा युवक अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।

29 अप्रैल को पुलिस को सूचना मिली थी कि धमसर गांव में आर्केस्ट्रा के दौरान तीन युवक मोटरसाइकिल से आए। उन्होंने पिस्टल लहराई और शोभीपुर की ओर भाग गए। सूचना मिलते ही जनताबाजार थाना की टीम शोभीपुर पुल की ओर बढ़ी। इसी दौरान ताजपुर ईमाम चौक की तरफ से दो युवक मोटरसाइकिल पर आते दिखे। पुलिस ने रुकने का इशारा किया। दोनों युवक भागने लगे। पीछा कर एक युवक को पकड़ लिया गया। उसके पास से दो जिंदा कारतूस मिले।

गिरफ्तार युवक की निशानदेही पर पुलिस ने दूसरे युवक को उसके घर से पकड़ा। उसके पास से एक पिस्टल बरामद हुई। तीसरे युवक की तलाश में छापेमारी जारी है।

गिरफ्तार युवकों की पहचान आजाद अली, पिता नुर आलम साह, निवासी बसही चक हाफिज और तनवीर आलम, पिता जमीर आलम, निवासी ताजपुर ईमाम चौक के रूप में हुई है। दोनों जनताबाजार थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं।

जनताबाजार थाना में कांड संख्या 89/25, दिनांक 30 अप्रैल 2025 को आर्म्स एक्ट की धारा 25 (1-बी) ए/26/35 के तहत मामला दर्ज किया गया है। कार्रवाई में थानाध्यक्ष और अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।