शहर की बात में उठी सड़क, जल और आवास की मांग
नालंदा:बिहारशरीफ नगर निगम के विस्तारित क्षेत्र वार्ड संख्या 51 में ‘आपका शहर आपकी बात’ कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरीय उप समाहर्ता प्रणव कुमार ने की। आयोजन प्राथमिक विद्यालय, नवीनगर में हुआ। इसमें बड़ी संख्या में वार्ड के निवासी शामिल हुए। लोगों ने अपने क्षेत्र की समस्याएं और विकास की जरूरतें रखीं।

निवासियों ने बताया कि पहले यह क्षेत्र ग्राम पंचायत में था। तब चापाकल लगाए गए थे। अब जल स्तर नीचे चला गया है, जिससे पानी नहीं आ रहा। अब यह क्षेत्र शहरी क्षेत्र में शामिल हो गया है। इसलिए हर घर तक नल का जल पहुंचाया जाए। खराब सड़कों के कारण लोगों को आने-जाने में परेशानी हो रही है। गलियों में पीसीसी सड़क बनवाने की मांग की गई। नाले के निर्माण की भी जरूरत बताई गई। प्रमुख चौक-चौराहों पर रोशनी के लिए बल्ब लगाने की मांग भी रखी गई।

लोगों ने कहा कि जिनके पास घर नहीं है, उन्हें नियमानुसार आवास दिया जाए। कार्यक्रम में नगर निगम के स्वच्छता पदाधिकारी कुन्दन कुमार, कार्यपालक सहायक नवनीत कुमार, करण राज और आर्यन राज मौजूद रहे।