सड़क सुरक्षा पर डीएम ने दिए सख्त निर्देश
दरभंगा:जिलाधिकारी राजीव रौशन की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक समाहरणालय स्थित कार्यालय प्रकोष्ठ में हुई। बैठक में सड़क सुरक्षा को लेकर कई अहम निर्देश दिए गए। डीएम ने कहा कि सड़क सुरक्षा को प्राथमिकता में लें। इसके लिए जन जागरूकता अभियान चलाएं। तेज गति से वाहन चलाने वालों का चालान काटना सुनिश्चित करें। लापरवाही से गाड़ी चलाने वालों पर कानूनी कार्रवाई करें।

जिला परिवहन पदाधिकारी को ओवरलोडिंग की जांच के लिए जरूरी निर्देश दिए गए। कहा गया कि शहर के अलग-अलग स्थानों पर ओवरलोडिंग की नियमित जांच हो। जेब्रा क्रॉसिंग को लेकर लोगों को जागरूक करें। अंडरग्राउंड पाथवे को लेकर भी दिशा-निर्देश दिए गए।
डीएम ने कहा कि एकमी घाट से लोहिया चौक तक सड़क के दोनों ओर अतिक्रमण हटाकर पेवर ब्लॉक लगवाएं। इससे सड़क की सुंदरता बढ़ेगी और यातायात सुगम होगा। वाहन चालक गति सीमा का पालन करें। सीट बेल्ट लगाएं। इससे दुर्घटना की स्थिति में चोट की संभावना कम होती है। दोपहिया वाहन चालकों के लिए हेलमेट पहनना अनिवार्य बताया गया। पैदल यात्रियों को ज़ेब्रा क्रॉसिंग का प्रयोग करने और यातायात संकेतों का पालन करने की सलाह दी गई।

वाहन चलाते समय ओवरटेकिंग के नियमों का पालन करें। गाड़ियों को निर्धारित पार्किंग में ही लगाएं। रोड सेफ्टी को लेकर अधिकारियों को वाल पेंटिंग और अन्य माध्यमों से जागरूकता फैलाने का निर्देश दिया गया।
डीएम ने नगर आयुक्त के साथ बैठक कर लोहिया चौक से एकमी घाट तक सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराने को कहा। सड़क की चौड़ाई बढ़ाने से दुर्घटनाओं में कमी आएगी। बैठक में उप निदेशक जनसंपर्क सत्येंद्र प्रसाद, एडीटीओ सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

