Homeदेशबिहारविविध

पृथ्वीराज चौहान की जयंती पर वीरता को किया नमन

पटना:वीर कुंवर सिंह संस्थान की पटना इकाई ने अंतिम हिंदू सम्राट पृथ्वीराज चौहान की जयंती मनाई। कार्यक्रम में पटना महानगर अध्यक्ष जयंत सिंह ने कहा कि पृथ्वीराज चौहान भारत के अंतिम हिंदू शासक थे। उन्होंने अपने जीवन में कई बड़े योद्धाओं को हराया। मोहम्मद गौरी को 17 बार पराजित किया। उनकी वीरता को कभी भुलाया नहीं जा सकता।

कार्यक्रम में महासचिव अभिषेक सिंह बिन्नी, गोविंद सिंह, अनुराग सिंह, डब्लू सिंह, विश्वास सिंह, दीपक सिंह और महिला अध्यक्ष कंचन सिंह मौजूद रहीं। सभी ने पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। कई कार्यकर्ता भी कार्यक्रम में शामिल हुए।

कार्यक्रम में महासचिव अभिषेक सिंह बिन्नी, गोविंद सिंह, अनुराग सिंह, डब्लू सिंह, विश्वास सिंह, दीपक सिंह और महिला अध्यक्ष कंचन सिंह मौजूद रहीं। सभी