Homeदेशबिहारमौसमविविध

सिवान कोर्ट परिसर में सैकड़ों पेड़ लगाए गए

सिवान:विश्व पर्यावरण दिवस पर बुधवार को व्यवहार न्यायालय सिवान के परिसर में सैकड़ों फलदार और छायादार पेड़ लगाए गए। यह कार्यक्रम वन विभाग और जिला विधिक सेवा प्राधिकार सिवान के तत्वावधान में हुआ। पौधारोपण का नेतृत्व प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश मोतीश कुमार सिंह ने किया।

इस मौके पर एडीजे विजय कृष्ण सिंह, सुशील कुमार त्रिपाठी, संतोष कुमार, मनीष सिंह, उमाशंकर, प्रतिभा, राकेश कुमार पांडे, शशि भूषण कुमार, सुशांत रंजन, राजेश कुमार त्रिपाठी, मनीष पांडे, उत्पाद न्यायाधीश समीम राजा, राजेश कुमार द्विवेदी, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी संजीव कुमार पांडे, एसीजेएम अरविंद कुमार सिंह, अभिषेक कुमार, मनोज कुमार, रवि कुमार, चांदनी गुप्ता, नितेश कुमार पंजियार, अमन पपनाइ, नेहा त्रिपाठी, मनीष पांडे, सुरभि सिंघानिया, एसडीजेएम कमलेश कुमार सिंह, आजेंद्र कुमार, अजय कुमार मिश्रा मौजूद रहे।

जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष शम्भु दत्त शुक्ला, महासचिव नवेंदु शेखर दीपक, अमित रंजन, जय किशोर शर्मा नजीर, जयप्रकाश स्टेनो, दीपक मिश्रा, मनीष सिंह, सुनीति कुमारी, अतुल कुमार, बलवंत सिंह, प्रभात कुमार सहित सैकड़ों न्यायिक पदाधिकारी, अधिवक्ता और कर्मचारी भी कार्यक्रम में शामिल हुए।

इसकी जानकारी एडवोकेट गणेशाराम उर्फ ज्ञान रत्न ने प्रेस विज्ञप्ति के जरिए दी।