Homeक्राईमदेशबिहार

110 लीटर स्प्रीट शराब के साथ 5 गिरफ्तार, बाइक जब्त

सारण: जिले के इसुआपुर थाना पुलिस ने पिपरहिया गांव में छापेमारी कर 110 लीटर स्प्रीट शराब बरामद की। मौके से चार लोगों को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में मिले सुराग के आधार पर एक और आरोपी को पकड़ा गया। पुलिस ने एक मोटरसाइकिल भी जब्त की है।

यह कार्रवाई 15 जून 2025 को गुप्त सूचना के आधार पर की गई। इस मामले में इसुआपुर थाना कांड संख्या 115/25, दिनांक 15.06.25, धारा 30 (ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों में राजेश मांझी, प्रद्युमन मांझी, सिघारी महतो, अखिलेश्वर कुमार राय और देव कुमार राय शामिल हैं। सभी सारण जिले के रहने वाले हैं।

पुलिस ने बताया कि शराब कारोबार से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में लगातार छापेमारी की जा रही है। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया है। कार्रवाई में इसुआपुर थानाध्यक्ष और अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।