12 मामलों की सुनवाई, 3 का मौके पर निष्पादन
बक्सर:जिला पदाधिकारी डॉ. विद्यानंद सिंह ने 19 जून 2025 को लोक शिकायत की द्वितीय अपील की सुनवाई की। यह सुनवाई समाहरणालय परिसर स्थित कार्यालय कक्ष में हुई। कुछ मामलों की सुनवाई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भी की गई।

कुल 12 मामलों की सुनवाई हुई। इनमें से 3 मामलों का निष्पादन मौके पर ही जिला पदाधिकारी ने किया। सभी मामले लोक शिकायत अधिकार निवारण से जुड़े थे।

सुनवाई के दौरान स्थापना उप समाहर्ता बक्सर, अंचलाधिकारी बक्सर मौजूद रहे। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से प्रखंड विकास पदाधिकारी बक्सर, केसठ, अंचल अधिकारी इटाढ़ी, सिमरी और डुमरांव भी जुड़े रहे।

