Homeदेशबिहाररोजगारशिक्षा

7279 विशेष शिक्षकों की होगी भर्ती, 2 जुलाई से आवेदन

पटना:बिहार के प्रारंभिक स्कूलों में 7279 विशेष शिक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू हो रही है। बिहार लोक सेवा आयोग ने इसके लिए अधिसूचना जारी कर दी है। आवेदन की प्रक्रिया 2 जुलाई 2025 से शुरू होगी। अंतिम तिथि 28 जुलाई 2025 तय की गई है। इच्छुक अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट www.bpsc.bihar.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

कक्षा 1 से 5 तक के लिए 5534 पदों पर नियुक्ति होगी। कक्षा 6 से 8 के लिए 1745 पद रिक्त हैं। यह नियुक्ति प्रक्रिया सामान्य विद्यालय शिक्षकों की 2024 की भर्ती प्रक्रिया की तर्ज पर ही चलेगी।

शिक्षा विभाग ने बताया कि विशेष विद्यालय अध्यापक पद के लिए अधिकतम आयु सीमा में 10 साल की छूट दी जाएगी। यह पहली बार है जब प्रारंभिक शिक्षा के अंतर्गत विशेष शिक्षकों की इतनी बड़ी संख्या में नियुक्ति हो रही है।

इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को बिहार विशेष विद्यालय अध्यापक पात्रता परीक्षा-2023 पास करना अनिवार्य होगा। यही परीक्षा उनकी पात्रता का आधार मानी जाएगी।

कक्षा 1 से 5 के शिक्षक पद के लिए अभ्यर्थी के पास न्यूनतम 50% अंकों के साथ उच्चतर माध्यमिक या समकक्ष योग्यता होनी चाहिए। साथ ही, भारतीय पुनर्वास परिषद् से मान्यता प्राप्त संस्थान से विशेष शिक्षा में डीईएलएड होना चाहिए। इसके साथ भारतीय पुनर्वास परिषद् का वैध सीआरआर नम्बर भी जरूरी है।

या फिर, विशेष शिक्षा में डीईएलएड के समकक्ष सर्टिफिकेट या डिप्लोमा होना चाहिए। यह भी भारतीय पुनर्वास परिषद् से मान्यता प्राप्त संस्थान से होना चाहिए। साथ में वैध सीआरआर नम्बर अनिवार्य है।