Homeक्राईमदेशबिहार

इंडियन ऑयल टैंकर से 3852 लीटर शराब जब्त, दो गिरफ्तार

शेखपुरा:गुप्त सूचना पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए इंडियन ऑयल टैंकर से 3852.645 लीटर विदेशी शराब बरामद की। यह शराब एनएच-33ए के रास्ते जमुई लाई जा रही थी। 21 जून 2025 को मिली सूचना के बाद पुलिस अधीक्षक शेखपुरा के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में चेवाड़ा थाना और डीआईयू टीम ने चकंदरा में चेकिंग अभियान चलाया।

जांच के दौरान इंडियन ऑयल लिखा टैंकर रोका गया। टैंकर से भारी मात्रा में शराब मिलने पर जमुई जिले के पिंटू कुमार मंडल और अमित मंडल को गिरफ्तार किया गया। मौके से दो मोबाइल भी जब्त किए गए।