DNA जांच से खुला राज, पिता ने की बेटी की हत्या
मोतिहारी: तुरकौलिया थाना क्षेत्र में 20 जून 2025 को मिले एक अज्ञात शव की गुत्थी पुलिस ने चार दिन में सुलझा ली। वैज्ञानिक अनुसंधान, DNA जांच, FSL और FMT टीम की मदद से पुलिस ने हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। जांच में सामने आया कि मृतका के पिता ने ही उसकी हत्या की थी। वजह थी बेटी का किसी अज्ञात युवक से प्रेम-प्रसंग।

पुलिस ने घटना में प्रयुक्त बाइक, मोबाइल, मृतका का फ्रॉक और अन्य सामान बरामद कर लिया है। शव की पहचान और हत्या की वजह जानने के लिए पुलिस ने वैज्ञानिक तरीके से जांच की। इसी के आधार पर आरोपी तक पहुंचा गया।