लैट्रिन टंकी से शराब बरामद, माफिया संजय गिरफ्तार
सिवान:बसंतपुर थाना क्षेत्र के सिपाह गांव में पुलिस ने कुख्यात शराब माफिया संजय चौधरी को गिरफ्तार किया। वह डोमिनिया मोर का रहने वाला है। पहले भी शराब के मामले में जेल जा चुका है। फिर भी उसका अवैध धंधा जारी था।

स्थानीय लोगों की शिकायत और गुप्त सूचना पर बसंतपुर थाना पुलिस ने उसके घर पर छापा मारा। थाना अध्यक्ष मनोज कुमार के नेतृत्व में एएसआई जोगेंद्र पासवान और टीम ने तलाशी ली। इस दौरान पुलिस को लैट्रिन की टंकी में छिपाकर रखी गई भारी मात्रा में शराब मिली। बोतलें इस तरह छिपाई गई थीं कि किसी को शक न हो।

पुलिस अधिकारी भी इस अनोखे ठिकाने को देखकर हैरान रह गए। बरामद शराब की मात्रा और कीमत का आकलन किया जा रहा है। संजय के खिलाफ बिहार मद्य निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस ने इसे शराब माफियाओं के खिलाफ सख्ती की कार्रवाई बताया। एक अधिकारी ने कहा, “शराब पीने वाले लैट्रिन में रखी शराब तो पी लेते हैं, लेकिन दूध में मक्खी गिर जाए तो मना कर देते हैं।” यह बयान इलाके में शराब के अवैध कारोबार की गंभीरता को दिखाता है।
स्थानीय लोग इस कार्रवाई से संतुष्ट हैं। उनका कहना है कि ऐसे माफियाओं पर स्थायी रोक जरूरी है। पुलिस अब संजय के नेटवर्क की जांच कर रही है ताकि अन्य तस्करों तक पहुंचा जा सके।

