सीवान में मतदान केंद्रों की संख्या बढ़ी, अब जिले में 2908 केंद्र
सिवान:बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारी को लेकर मतदान केंद्रों के युक्तिकरण पर सोमवार को समाहरणालय सभागार में बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. आदित्य प्रकाश ने की। इसमें सांसद, विधायक, उनके प्रतिनिधि, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि, निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी और अवर निर्वाचन पदाधिकारी मौजूद रहे।

उप निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर 1200 मतदाताओं के आधार पर एक मतदान केंद्र बनाया जाना है। इसी के तहत जिले में मतदान केंद्रों का युक्तिकरण किया गया है। 25 और 26 जून को मतदान केंद्रों का सत्यापन पूरा कर लिया गया। युक्तिकरण के बाद जिले में 369 नए मतदान केंद्रों का प्रस्ताव है। पहले जिले में 2539 मतदान केंद्र थे, अब इनकी संख्या बढ़कर 2908 हो गई है।

प्रस्तावित ड्राफ्ट सभी जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध कराया गया। 30 जून से 6 जुलाई तक इस ड्राफ्ट पर दावा, आपत्ति या सुझाव मांगे गए हैं। प्राप्त सुझावों की जांच के बाद 8 जुलाई तक निष्पादन किया जाएगा। 9 या 10 जुलाई को फिर बैठक होगी। इसके बाद 12 जुलाई को प्रस्तावित सूची मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, बिहार को भेजी जाएगी। वहां से यह सूची 14 जुलाई को भारत निर्वाचन आयोग को भेजी जाएगी। आयोग 18 जुलाई को सूची पर अंतिम अनुमोदन देगा।
उप निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि 369 मतदान केंद्रों में मतदाताओं को शिफ्ट किया गया है। ये सभी केंद्र पहले से निर्धारित भवनों में ही रहेंगे। जहां एक भवन में दो या तीन केंद्र हैं, वहां 1200 से अधिक मतदाता होने पर उन्हें दूसरे केंद्र पर शिफ्ट किया गया है। नए केंद्र भी पुराने केंद्रों के स्थान या नजदीकी सरकारी भवनों में बनाए गए हैं। पूरे जिले में केवल 8 नए मतदान केंद्र बनाए जाने का प्रस्ताव है।
मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण-2025 के बारे में उप निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि जिन मतदाताओं का नाम 1 जनवरी 2003 की अंतिम सूची में है, उन्हें केवल अपनी प्रविष्टि की पुष्टि करनी है। इसके लिए कोई दस्तावेज नहीं देना होगा। यदि किसी मतदाता के माता या पिता 1 जनवरी 2003 तक सूची में शामिल थे, तो ऐसे व्यक्ति को भी नामांकन के लिए दस्तावेज देने की जरूरत नहीं है, चाहे उसकी जन्मतिथि कुछ भी हो। यह सूची ऑनलाइन उपलब्ध है और सभी जनप्रतिनिधियों को इसकी सॉफ्ट कॉपी दी गई है।
जिलाधिकारी ने राजनीतिक दलों से अपील की कि सभी मतदान केंद्रों के लिए BLA की नियुक्ति करें ताकि पुनरीक्षण कार्य में सहयोग मिल सके।