सारण में 16 जुलाई से 3 अगस्त तक सिपाही भर्ती परीक्षा
छपरा:सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा 16, 20, 23, 27, 30 जुलाई और 3 अगस्त को होगी। परीक्षा का आयोजन सारण जिले के 26 केंद्रों पर किया जाएगा। हर दिन करीब 13 हजार अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षा एक ही पाली में दोपहर 12 से 2 बजे तक होगी। सभी परीक्षार्थियों को सुबह 10:30 बजे से पहले केंद्र में प्रवेश करना होगा।
परीक्षा को कदाचारमुक्त और व्यवस्थित बनाने के लिए सभी केंद्रों पर जैमर लगाए जाएंगे। हर कक्ष में सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं। इन कैमरों की लाइव फीड नियंत्रण कक्ष में देखी जाएगी।
जिलाधिकारी अमन समीर ने शुक्रवार को सभी केंद्राधीक्षकों के साथ बैठक की। उन्होंने परीक्षा के दौरान पूरी सतर्कता बरतने और चयन पर्षद के निर्देशों का अक्षरशः पालन करने को कहा। सभी केंद्रों पर बिजली की वैकल्पिक व्यवस्था के लिए जनरेटर रखने का निर्देश दिया गया। वर्षा को देखते हुए जलजमाव की स्थिति से निपटने के लिए कार्ययोजना तैयार रखने को कहा गया।
परीक्षा केंद्रों पर बॉयोमेट्रिक अटेंडेंस की व्यवस्था को लेकर भी पूरी तैयारी करने का निर्देश दिया गया। बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी, शिक्षा विभाग के डीपीओ और सभी केंद्राधीक्षक मौजूद थे।