Homeकरियरदेशबिहाररोजगार

शिक्षक भर्ती परीक्षा जल्द, महिलाओं को मिलेगा आरक्षण लाभ

पटना:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया तेज करने का आदेश दिया है। उन्होंने शिक्षा विभाग को निर्देश दिया है कि रिक्त पदों की तुरंत गणना की जाए और टीआरई-4 परीक्षा जल्द कराई जाए। सीएम ने एक्स पर इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि महिलाओं को 35 प्रतिशत आरक्षण का लाभ मिलेगा। यह लाभ केवल बिहार की निवासी महिलाओं को मिलेगा।

जनवरी में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बताया था कि टीआरई-4 के तहत 80 हजार से ज्यादा शिक्षकों की नियुक्ति होगी। यह नियुक्ति विधानसभा चुनाव से पहले पूरी की जाएगी। टीआरई-3 में 20 हजार से ज्यादा पद खाली रह गए थे। ये पद भी टीआरई-4 में जोड़े जाएंगे।

बीपीएससी टीआरई-4 में वही योग्यता मान्य होगी, जो टीआरई-1, 2 और 3 में थी। प्राथमिक शिक्षक बनने के लिए 12वीं पास और डीएलएड जरूरी है। मिडिल स्कूल के लिए ग्रेजुएशन और डीएलएड अनिवार्य है। माध्यमिक शिक्षक के लिए ग्रेजुएशन के साथ डीएलएड या बीएड जरूरी होगा।