विद्यालय का बेहतर संचालन करने पर शिक्षकों ने पूर्व प्रभारी प्राचार्य को किया सम्मानित
भगवानपुर हाट(सीवान)प्रखंड क्षेत्र उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जुआफर में शुक्रवार को एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय के शिक्षकों ने पूर्व प्रभारी प्राचार्य प्रदीप कुमार को विद्यालय का बेहतर संचालन के लिए अंग वस्त्र एवं शाल भेंट कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर शिक्षकों ने पूर्व प्राचार्य के कार्यकाल की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने विद्यालय में अनुशासन, शैक्षणिक गुणवत्ता और छात्रहित में कई रचनात्मक पहल कीं, जिससे विद्यालय की गरिमा में वृद्धि हुई।वही शिक्षक आफताब आलम ने कहा कि वे अपने कार्यकाल में विद्यालय की शैक्षणिक और प्रशासनिक व्यवस्था को बेहतर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
उनका नेतृत्व प्रेरणादायी रहा है, जिससे हम सभी को काफी कुछ सीखने को मिला। समारोह में प्रदीप कुमार, मुन्ना यादव,प्रकाश कुमार पर्वत,अमित श्रीवास्तव , मजिस्ट्रर साह,समिता सिंह ,भीम सिंह जोशी, राजू कुमार ,उपेंद्र कुमार ,तरन्नुम जहां ,अनिमेष सिंह एवं उच्चतर विद्यालय और मध्यविधालय के सभी शिक्षक उपस्थित रहे और उन्होंने शिक्षक प्रदीप कुमार को उनके भावी जीवन के लिए शुभकामनाएं दीं।

