सर्दी बुखार के शिकायत पर मैरवा रेफरल अस्पताल में मरीज को लगया रैबीज का इंजेक्शन
सीवान:जिले के मैरवा रेफरल अस्पताल की बड़ी लापरवाही ने लोगों को हैरान कर दिया है। यहां इलाज कराने आए एक मरीज को बुखार की जगह रैबीज के इंजेक्शन लगा दिया गया। यह घटना स्वास्थ्य व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर रही है।
पूरा मामला मैरवा थाना क्षेत्र के कबीरपुर गांव का है। गांव निवासी दिनानाथ ठाकुर गुरुवार को बुखार और खांसी की शिकायत लेकर इलाज कराने मैरवा रेफरल अस्पताल पहुंचे थे। जांच के बाद उन्हें दवा लिखी गई। लेकिन लापरवाही की हद तो तब हो गई जब मरीज को बुखार की दवा की बजाय रैबीज का इंजेक्शन लगा दिया।
इस घटना से अस्पताल परिसर में अफरातफरी मच गई। जब मामले की जांच की गई तो यह सामने आया कि इलाज कर रहे चिकित्सक डॉ. उपेंद्र कुमार ने खुद इस गलती को लेकर सफाई दी। उन्होंने बताया कि—
आज नेट में थोड़ा प्रॉब्लम चल रहा है, जिसके कारण गलती हो गई होगी। मेरे पास मरीज खांसी का इलाज कराने के लिए आया था। कैसे रैबीज की सुई दे दी गई इसकी जांच कर रहा हूँ।
डॉक्टर के इस बयान के बाद मरीज और उसके परिजन अस्पताल प्रशासन से बेहद नाराज़ हैं। उनका कहना है कि इलाज में इस तरह की लापरवाही किसी भी मरीज की जान पर भारी पड़ सकती है।
इसी बीच, दिनानाथ ठाकुर ने मैरवा थाने में लिखित आवेदन देकर अस्पताल प्रशासन और संबंधित डॉक्टर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग भी की है।
ग्रामीणों का कहना है कि जब तक दोषियों पर सख्त कार्रवाई नहीं होगी, तब तक इस तरह की घटनाएं दोहराई जाती रहेंगी।
इस घटना ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि रेफरल अस्पतालों की स्थिति बदहाल है और यहां आम मरीजों की जिंदगी भगवान भरोसे चल रही है।यह स्थिति सूबे के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय की गृह जिला की है।

