बिहार बदलव यात्रा की तैयारी पूर्ण कल आएँगे प्रशांत किशोर
भगवानपुर हाट(सीवान)प्रखंड मुख्यालय स्थित भगवानपुर कॉलेज परिसर में बिहार बदलाव यात्रा की तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इसको लेकर कॉलेज परिसर में टेंट और बैरिकेटिंग करने के काम को तेजी से अंतिम रूप दिया जा रहा है। इसको लेकर शनिवार को 112 महाराजगंज के भावी प्रत्याशी प्रियंका सिंह ने अपने समर्थको के साथ पहुंच तैयरीयों का जायजा ली तथा इसको लेकर आवश्यक सुझाव दिया। वही जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर के बिहाए बदलाव यात्रा के तहत भगवानपुर पहुंचने पर उनके स्वागत में महाराजगंज तथा गोरेयाकोठी विधानसभा के टिकट के दावेदारों द्वारा पोस्टर वैनार से बाजार के आसपास को पाट दिया है। बिहार बदलाव यात्रा को सफल बनाने के लिए जन सुराज पार्टी के कार्यकर्ता दिन रात प्रचार प्रसार में लगे हुए है। इसको लेकर वे गांव गांव जाकर ध्वनि विस्तारक यंत्र की सहायता से प्रचार प्रसार कर रहे है, तथा कार्यक्रम में आने के लिए आग्रह कर रहे है। इस मौके मुखिया सुभाष सिंह, उपेंद्र सिंह सहित अन्य लोग सक्रिय रूप से लगे हुए दिखाई दे रहे है।

