कटिहार जिले के टॉप अपराधियों में सुमार रुपेश पासवान को एसटीएफ ने किया गिरफ्तार
बिहार:सूबे की पुलिस आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए लगातर अपराधियों की धर पकड़ के लिए अभियान चला रही हैं। इसी अभियान के तहत कटिहार जिले का टॉप-10 की सूची में शामिल अपराधकर्मी रूपेश पासवान उर्फ हड्डा को बिहार STF की टीम ने पूर्णिया से छापेमारी कर किया गिरफ्तार।
इसके विरुद्ध जिले के विभिन्न थानों में लूट सहित कुल 04 आपराधिक कांड दर्ज हैं।अपराधी रुपेश पासवान की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबीस दे रही थी, लेकिन पुलिस को चकमा देकर फरार हो जा रहा था। लेकिन कटिहार पुलिस ने STF के सहयोग से विजय दशमी के दिन रुपेश पासवान को गिरफ्तार करने कामयाबी पाई हैं। पुलिस अब रुपेश पासवान से पूछताछ में जुट गई हैं।पुलिस पूछताछ में कई गंभीर मामले का खुलासा होने की उम्मीद हैं।