Homeचुनावदेशबिहारराजनीति

निष्पक्ष और निर्भीक होकर मतदाता को मतदान करना चाहिए : डॉ. नन्दकिशोर साह

बिहार:एसोसिएशन फार डेमोक्रेटिक रिफार्म्स, बिहार इलेक्शन वाच , एक्शन फार एकाउंटेंबल गवर्नेस (आग) एवं जिला सर्वोदय मंडल के संयुक्त तत्वावधान में मेरा वोट मेरा देश अभियान के तहत अधिकतम मतदान करने तथा सच्चे एव अच्छे उम्मीदवारों के चयन हेतु शहर के राय हरिशंकर शर्मा सभागार में मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत जनसंवाद एवं हस्ताक्षर अभियान चलाई गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समाजसेवी दिग्विजय कुमार ने कहा कि वे अपना वोट ही ना दे वरण अच्छे एव सच्चे को चुने । इस चुनाव में वे अपना वोट ना बेचे और आपराधिक चरित्र के उम्मीदवार को अपना वोट ना दे।

कार्यक्रम के संयोजक ए.डी.आर. प्रतिनिधि विनय कुमार ने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि आगामी 06 और 11 नवम्बर को मतदान करें और दूसरो से भी इसके लिए प्रोत्साहित करें। अपने निर्वाचन क्षेत्र के उम्मीदवारों की पृषठभूमि के बारे मे जानकारी प्राप्त करें और दूसरो को भी बताए। चुनाव के दौरान सोच-विचार कर मतदान करें। सामाजिक कार्यकर्ता रंजीत कुमार गिरि ने कहा कि ऐसे उम्मीदवारों का विरोध करे जो बाहुबल एव धन-बल का इस्तेमाल करते है।

नवनीत कुमार गिरि ने कहा कि राजनीतिक दलो को आपराधिक पृष्ठ भूमि वाले उम्मीदवार को टिकट नहीं देने के लिए मजबूर करें। वही गौरी पूजन गुप्ता ने अधिक से अधिक मतदान के लिए लोगों से अपील किया। डॉ. नन्दकिशोर साह निष्पक्ष एव निर्भीक मतदान के लिए अनुरोध किया । मौके पर बसंत कुमार,उदय बहादुर सिंह, राजकिशोर पासवान, कृष्ण कांत राज, कुमार ओमकार, गोलू कुमार, रजनीश कुमार के साथ अधिक संख्या में लोग शामिल रहे।

Leave a Reply