जेडीयू प्रत्याशी हेमनारायण साह के चुनाव कार्यालय का सांसद सीग्रीवाल ने किया उद्घाटन
भगवानपुर हाट(सीवान)महाराजगंज विधानसभा के जदयू प्रत्याशी हेमनारायण साह के भगवानपुर हाट में चुनाव के प्रधान कार्यालय का स्थानीय सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल ने उद्घाटन किया। इस अवसर पर सांसद सीग्रीवाल ने बिहार को विकास के रास्ते पर आगे ले जाने के लिए नीतीश कुमार को एक बार फिर से मुख्यमंत्री बनाने के लिए जदयू प्रत्याशी हेमनारायण साह को भारी बहुमत से जिताने की अपील की।
वहीं जदयू प्रत्याशी हेमनारायण साह ने कहा कि अगर उनसे कोई गलती हो गई है तो माफ करें। उन्होंने एक बार फिर भारी मतों से जिताने की अपील की और आशीर्वाद मांगा। सभा की अध्यक्षता जदयू के प्रखंड अध्यक्ष लछनदेव पटेल ने किया तथा संचालन सुजीत कुमार पांडेय ने किया।
इस मौके पर लोक मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष मुकेश कुमार कुशवाहा, सुनील कुमार ठाकुर, बीरेंद्र सिंह, अमिताभ कुमार सिंह, देवानंद राम, विजय शंकर पटेल, लग्नदेव प्रसाद, अशोक ठाकुर,रंजीत प्रसाद, सुरेंद्र पटेल सहित सैकड़ो एनडीए कार्यकर्ता शामिल रहे।

